Lovlina Borgohain's next boxing match?
लवलीना बोरगोहेन का अगला बॉक्सिंग मुकाबला किससे होगा!
लवलीना का अगला बॉक्सिंग मैच विश्व चैंपियन सुरमेनेली से होगा जो तुर्की की है, वैसे तो लवलीना ने ओलंपिक में अपना एक पदक पक्का कर लिया है, परंतु वह कहती है, कि "मैडल तो सिर्फ गोल्ड मेडल ही होता" है, यानी वह इतने अधिक जज्बे के साथ मेहनत कर रही हैं, कि वह अपने देश के लिए जीतकर गोल्ड मेडल ही लाना चाहती है!
लवलिना का बॉक्सिंग मैच कब है,किससे होगा अगला बॉक्सिंग मैच!
लवलीना ने अपने पिछले Match में ताइपे की मुक्केबाज चेन नेन को 4-1 से हराया था, यह मैच बहुत ही कांटे कर रहा और अब लवलीना का अगला मैच मुकाबला है, सुरमेनेली से जो कि तुर्की की वर्तमान विश्व चैंपियन है, बुधवार को होने वाले इस मुकाबले में लवलीना भले ही विश्व चैंपियन से भिड़ेने वाली हो, परंतु उनको इस बात से जरा भी चिंता नहीं है, उनका आत्मविश्वास शिखर पर है! क्योंकि लवलीना अपने तरीके के खेल में विश्वास रखती है, वह पूरा प्रयास करेंगी कि वह फाइनल में पहुंचे!
यह भी पढ़ें:-क्या आप जानते हैं, कि लवलीना की मां कौन है! जिन्हें वे इतना प्यार करती हैं !
कौन है विश्व चैंपियन मुक्केबाज सुरमेनेली!Who is world champion boxer B.Surmeneli
तुर्की की मुक्केबाज 23 वर्ष की है, उनका पूरा नाम बुसेनाज सुरमेनेली (boxer B.Surmeneli)है, वह वर्तमान विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम रखती हैं, और फिलहाल हाल ही के दिनों में उन्होंने 2 अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीते हैं!
Lovlina के मैच के बारे में कोच मोहम्मद अली कमर कहते हैं, कि हमारा मुकाबला दोपहर बाद होगा तो हम दोपहर बाद के रूटीन को फॉलो करके तैयारी कर रहे हैं, लवलीना इस मैच के प्रति पूरी तरीके से तैयारी में जुटी हुई है,यह दोनों मुक्केबाज इस मैच से पहले कभी नहीं भिड़े हैं,इन्हें एक-दूसरे के खेल के बारे में पूरी तरीके से जानकारी नहीं है! Lovlina अपने खेल प्रदर्शन के प्रति आत्मविश्वास से पूर्ण है, और वह अपने अच्छे से अच्छा खेल प्रदर्शन करेगी!
Lovlina बोरगोहेन को भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अनुभव है, एवं उन्होंने भी अपने खेल कैरियर में बहुत अच्छे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों को हराया है, एवम् अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक जीते हैं, Lovlina ने देश और लोगों की आशाओं को देखते हुए, अपनी ताकत को पूरी तरह से इस मुकाबले की तैयारी में झोंक दिया है! उनका Match जैसा भी हो, उसका परिणाम जैसा भी हो,परंतु पूरा देश उनके इस प्रकार के बॉक्सिंग में प्रदर्शन के लिए सलाम करता है!
Comments
Post a Comment