विकलांग लोगों के लिए बेस्ट मोटर से चलने वाली व्हीलचेयर Neobolt Wheelchair kya hai,
Neobolt Wheelchair kya hai kaisi hai. Neobolt wheelchair specification, charging and speed information Hindi
Neobolt Wheelchair एक प्रकार की मोटर चालित Wheelchair है, जो कि आईआईटी मद्रास द्वारा अनुसंधान व शोध के द्वारा बनाई गई है, जो विकलांग लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी! यह समतल रास्तों के साथ उबड़ खाबड़ जगह पर भी आसानी से चल सकती है,एंव इसकी रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जाती है, एक बार इसे फुल चार्ज करने पर यह 25 किलोमीटर तक चलती है, तो जानते हैं- इसके बारे में ऐसी कुछ विशेष बातें!
•आईआईटी मद्रास, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक शोधकर्ता समूह ने भारत का प्रथम स्वदेशी मोटर द्वारा चालित Neobolt Wheelchair वाहन बनाया है!
•विकलांग व्यक्तियों के लिए और जिन व्यक्तियों को व्हीलचेयर से चलना पड़ता है,उनके लिए Neobolt Wheelchair एक क्रांतिकारी अविष्कार का स्वरूप है, जिससे कि उनके जीवन में बहुत सारी चीजें आसान हो जाएगी!
•इस प्रोजेक्ट के शोधकर्ताओं की टीम को प्रोफेसर सुजाता श्रीनिवासन मैकेनिकल इंजीनियरिंग आईआईटी मद्रास ने लीड किया था, एवं स्वास्तिक सौरभ दास इस स्टार्टअप के को फाउंडर हैं!
•इसका प्रयोग समतल स्थान जैसे सड़क इत्यादि के साथ असमतल जगहों पर उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से किया जा सकता है!
•शोधकर्ताओं द्वारा यह बताया गया है, कि Neobolt Wheelchair में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है!
•यह व्हीलचेयर युजर को ऑटो रिक्शा कार एवं मॉडिफाइड स्कूटर की अपेक्षा में सुविधा युक्त एवं सुरक्षित लो कॉस्ट वाले मोड के साथ सशक्त बनाता है!
•इस व्हीलचेयर को उपयोगकर्ता व विकलांग लोगों हेतु 55000 रुपए की कीमत पर उपलब्ध करवाने की संभावना है!
•इसलिए नियोबोल्ट व्हीलचेयर का व्यवसायिक कार्य नियोमोशन स्टार्टअप के द्वारा किया जा रहा है!
•नियोबोल्ट में सुविधाओं के रूप में इसमें आपको लिथियम आयन बैटरी, रिवर्स फंक्शन, डिजिटल डैशबोर्ड ,टेलीस्कोपिक सस्पेंशन ,फास्ट एंड सरल अटैचमेंट डिवाइस देखने को मिलता है!
•इस Neobolt Wheelchair को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका इस संस्थान के सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन रिसर्च एंड डिवाइस डवलपमेंट ने विकसित किया है!
Wheelchair का उपयोग करने वाले लोगों को पारंपरिक व्हीलचेयर में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था,क्योंकि उसे चलाने के लिए या तो किसी अन्य व्यक्ति की सहायता देनी पड़ती थी, या खुद को उसे चलाने के लिए मुश्किल उठानी पड़ती थी, लेकिन इस अविष्कार के पश्चात विकलांग एवं wheelchair का उपयोग करने वाले लोग ,इससे तकनीक का उपयोग करते हुए बहुत ही आसानी से अपने दैनिक कार्य को कर सकेंगे, इसके साथ ही उसका लुक बड़ा स्टाइलिश है, जो उनको प्रसन्नता देगा और किसकी स्पीड भी उन्हें नए तरह का एहसास करवाएगी! कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि, इससे इनको जीवन में एक नए एहसास का अनुभव होगा और इनकी तरह जिंदगी आसान बनेगी!
F.A.Q.
Question 1.नियोबोल्ट व्हीलचेयर की टॉप स्पीड कितनी है?
Answer-नियोबोल्ट व्हीलचेयर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा की है!
Question 2.नियोबोल्ट व्हीलचेयर एक बार फुल चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलती है?
Answer-नियोबोल्ट व्हीलचेयर एक बार फुल चार्ज करने पर 25 किलोमीटर तक चलती है!
Question 3.नियोबोल्ट व्हीलचेयर की कीमत प्राइस कितनी है?
Answer-एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत ₹55000 के लगभग है!
Comments
Post a Comment