Ravi Kumar Dahiya kaun hai
साधारण परिवार का लड़का रवि कुमार दहिया कौन है, जिसने ओलंपिक में झंडे गाड़ दिए!
Ravi Kumar Dahiya kaun hai रवि कुमार दहिया 57 किलो ग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. रवि कुमार ने अब तक बहुत से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पुरस्कार व मेडल अपने नाम कीये है. साथ ही इसके अलावा एक बड़ी उपलब्धि को हासिल करते हुए टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में उन्होंने अपनी जगह बना ली है, 1 तरीके से अब उनका मेडल जीतना भी तय माना जा रहा है. अब तो इंतजार है, फाइनल मुकाबले का जिसमें ही पता चलेगा, कि रवि कुमार दहिया गोल्ड मेडल जीत पाते हैं या रजत पदक,
12 दिसंबर 1997 को Ravi Kumar Dahiya का जन्म हरियाणा राज्य के सोनीपत, नाहरी गांव में हुआ है. "Ravi Kumar Dahiya के पिता का नाम श्री राकेश जी दहिया है." रविकुमार दहिया का जन्म गरीब परिवार में हुआ है. उनके पिता खेती का काम करते हैं व किसान पृष्ठभूमि से संबंध रखते है, उनके पास स्वयं की कोई जमीन खेती के लिए नहीं थी. तो वे दूसरे से खेत किराए पर लेकर खेती का कार्य किया करते थे.
Ravi Kumar Dahiya Career.
प्रारंभिक समय में Ravi Kumar के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी, रवि कुमार रेसलिंग ने रुचि रखते थे,इसलिए उनके पूरे परिवार ने उनका इस खेल में भरपूर सपोर्ट किया, यह मुख्य रूप से उसी राज्य और क्षेत्र से आते हैं, जहां से बहुत सारे कुश्ती के पहलवान पहले भी आ चुके हैं, जैसे कि फोगाट परिवार की बेटियां,बजरंग पूनिया और योगेश्वर दत्त जैसे पहलवान आते हैं!
रवि कुमार दहिया के कोच कौन है?
रवीकुमार दहिया के कोच का नाम सतपाल सिंह एवम् वीरेंद्र कुमार है. इन्होंने कुश्ती का प्रशिक्षण केंद्र कहे जाने वाले दिल्ली में स्थित छत्रसाल स्टेडियम में ट्रेनिंग ली है, यहीं पर उन्होंने अपने ट्रेनिंग और प्रैक्टिस के दौरान पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त जैसे खिलाड़ियों को कुश्ती करते हुए देखा है , एवम यहीं से कुश्ती के दाव पेच सीखकर इन्होंने अंतरराष्ट्रीय पहलवान के रूप में पहचान बनाई है!
रवि कुमार दहिया के मैच और जीत
1.इन्होंने साल 2015 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर पदक को जीता.
2. 2017 में सीनियर नेशनल्स गेम्स में दहीया ने जबरदस्त कुश्ती का प्रदर्शन किया एवम् सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई, परंतु चोट की वजह से उन्हें इससे बाहर होना पड़ा था.
3.रवी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में एशियन चैंपियन पहलवान रीज़ा अत्रीनाघारची को शिकस्त देकर कांस्य पदक पर कब्जा किया .
4. 2018 में रवीकुमार ने अंडर- 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर दिखाया.
Comments
Post a Comment