5 रुपये 2019 के सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी। 5 rupees 2019 coin Price!


5 rupees 2019 coin Price!

इस प्रकार के जो 5 रुपये के सिक्के होते हैं, उनको वर्ष 2019 से लेकर के वर्ष 2020 तक के समय में बनाया गया था! इन सिक्कों को बनाने के लिए मुख्य रूप से जिस धातु की कंपोजिशन का इस्तेमाल किया गया है! वह है, निकल एवम् ब्रास, यह स्टैंडर्ड सरकुलेशन, Coins होते हैं, जिनका वजन 6.14 ग्राम के लगभग होता है! इन सिक्कों का व्यास/डायमीटर 25 एम.एम. होता है!इनकी थिकनेस 1.90 M.M. के लगभग होती है, आकृति में यह सिक्के गोलाकार यानी राउंड शेप की होते हैं, इनकी EDGE- किनारों पर SMOOTH होती है! और इन सिक्कों को भारत के सभी प्रमुख चारों में मिंटो में प्रमुखता से बनाया गया था!



5 Rupees Coin design,5 रुपये 2019 के सिक्के के बनावट के बारे में जानकारी।


इस 5 के सिक्के के मध्य में पांच की आकृति बनाई गई है,व इसके ऊपर रुपये का सांकेतिक निशान बनाया गया है, इसके नीचे 5 रुपये को अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है,और किनारे की एक तरफ हिंदी भाषा में 5 अंकित किया गया है,इसकी दूसरी तरफ की किनारे पर इसका मीटिंग वर्ष है, 2019 उसे अंकित किया गया है ! एवम् सिक्के को अपनी अलग विशेषता देने के लिए इस पर आकर्षक डिजाइन बनाए गए हैं,जो सिर्फ इस सिक्के पर होते हैं!


इस 5 के Coins को पलटने पर देखेंगे कि, इसके मध्य में अशोक स्तंभ की आकृति को मध्यम आकार में बनाया गयी है, एंव इसके नीचे हिंदी  शब्दों में सत्यमेव जयते अंकित किया गया है, एक तरफ के किनारे पर भारत को देवनागरी भाषा में अंकित किया गया है, एवं दूसरी तरफ के किनारे पर INDIA को अंग्रेजी भाषा में लिखा  हैं!



5 रुपये 2019 के सिक्के की कीमत के बारे में जानकारी।5 rupees coin Price!


दोस्तों इस प्रकार की जो 5 रुपये के सिक्के होते हैं, उनमें जो डिफेक्टिव कोईन या रेयर कॉइन है, उनकी U.N.CM कंडीशन में कीमत 200 से 300 रुपये‌ सामान्यतः यही कीमत के लगभग हो सकती है,! लेकिन यहां दर्शाया गया यह 5 रुपये का सिक्का U.N.C. कंडीशन में आपको 5 से लेकर 10 रुपए तक की कीमत दिला सकता है! क्योंकि आप हमेशा सुनते आए होंगे कि जो सिक्के की रेयर होते हैं,दुर्लभ होते हैं, जिन्हें आसानी से हम लेनदेन में नहीं देखते, ऐसे सिक्के  कलेक्शन योग्य होते हैं, तो आप भी ऐसे सिक्कों की तलाश करिए जो वाकई रेयर(दुर्लभ) हो जो आपको अच्छी कीमत दिला सके,इसके लिए आप किसी अच्छे कॉइन एग्जिबिशन का पार्ट बने,वहां पर अपने पुराने सिक्कों को बेचे और अपने कलेक्शन को बढ़ाना चाहते हैं तो, वहां पर आपको और पुराने नोट एवं वस्तुओं को खरीद सकते हैं, जिससे कि आपको आपके कलेशन में बढ़ोतरी होगी और समय आने पर आप इन्हें अच्छी कीमत में बेंच सकेंगे! 

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर