सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस एक बार करो ये काम आते रहेंगे हमेशा पैसे आपके बैंक अकाउंट में!
HDFC Demat Account Referral and Earn program से हमेशा पैसे आपको मिलते रहेंगे!
दोस्तों आजकल online दुनिया में पैसा कमाना आसान भी है, और मुश्किल भी लेकिन आज आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आपको आने वाले समय में हमेशा पैसे मिलते रहेंगे आज बात करेंगे हम HDFC SECURITIES DEMAT Account- डिमैट अकाउंट के बारे में, एचडीएफसी का डिमैट अकाउंट एक बेहतरीन BROKERAGE सुविधाएं देने वाला ACCOUNT है!
HDFC SECURITIES एक विश्वसनीय कंपनी और जाना माना FAMOUS BRAND है, जिससे कि आपके पैसे हमेशा सुरक्षित रहने की संभावना अधिक है!
दोस्तों शेयर बाजार में कई प्रकार के नई BROKERAGE COMPANY भी आए हैं, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति STOCK MARKET में INVESTMENT (SHARE BAZAR SE KAMAI) करने का मन बनाता है, तो उसे हमेशा एक बात की यह चिंता लगी रहती है कि, जिस ब्रोकरेज हाउस के साथ वह अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवा रहा है, कहीं उसके साथ वह कंपनी किसी प्रकार का फ्रॉड ना कर ले,
उसके पैसे को, उसके कैपिटल को किसी प्रकार का नुकसान ना हो जाए, ऐसे में आप RELIABLE BRAND के रूप में HDFC SECURITIES पर विश्वास कर सकते हैं, क्योंकि भारत में HDFC BANK एवम् एचडीएफसी सिक्योरिटीज ऐसी बड़ी कंपनियां है, जिस पर भारत में ही नहीं foreign countriesके लोग भी विश्वास करते हैं, तो ऐसी कंपनी के साथ अगर आप अपने बड़े investment करेंगे, तो आपको किसी प्रकार की चिंता आगे नहीं करनी पड़ेगी!
HDFC securities demat account and referral link program- रेफरल रनिंग प्रोग्राम क्या है!
दोस्तों इसके अंतर्गत आपको अपने ऑडियंस यानी कि आपको जानने वाले लोगों तक आपको अपना रेफरल लिंक भेजना है,जो भी आपकी जान पहचान वाला या अगर आप इंटरनेट पर कोई वेबसाइट चलाते हैं, या आपका कोई युटुब चैनल है, व कोई आपका ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आप के पास बहुत सारे लोग आपसे जुड़े हैं तो ,आप उन्हें अपना रेफरल लिंक भेजें और उन्हें बताएं कि कंपनी में कितनी बेहतर सुविधाएं उनको मिलने वाली है, जो भी व्यक्ति आपके द्वारा लिए गए रेफरल लिंक से demat account open ओपन करवाएगा तो आपको प्रत्येक ऐसे सक्सेसफुल डीमेट अकाउंट ओपनिंग पर 500 रुपए का कमीशन आपके खाते में आपको मिल जाएगा!
एचडीएफसी सिक्योरिटीज demat account में आपको मिलेगा ब्रोकरेज कमिशन!
अगर आपके द्वारा बताए गए ,भेजे गए रेफरल लिंक से कोई भी demat account open हुआ है !और वह डीमैट अकाउंट वाला share bazar में reading करता है, एव उस ट्रेडिंग से जो कंपनी अपना brokerage लेती है! उसमें भी आपको हमेशा कमीशन मिलता रहेगा , यानी कि आपको बिना कुछ किए ही हमेशा घर बैठे ऑनलाइन कमाई होती रहेगी!
Referral link,refer and earn प्रोग्राम को हम एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं!
आपके द्वारा भेजे गए referral link program से अगर किन्ही 20 व्यक्तियों ने 1 महीने के अंदर खाता खुलवाया और इन लोगों में से किसी भी व्यक्ति ने अगर से बाजार में ट्रेडिंग की जिसके ब्रोकरेज के रूप में उस व्यक्ति ने कंपनी को 5000 रुपए ब्रोकरेज दी तो, आपको उसमें से 500 रुपए तक कमीशन मिल सकता है !
तो मान लीजिए, किन्ही पांच व्यक्तियों ने 1 महीने के अंदर एचडीएफसी सिक्योरिटीज में 5000- 5000 रुपए की brokerage charges दीये है तो, 25000 कुल ब्रोकरेज कंपनी को उन ग्राहकों से प्राप्त हुई है, ऐसी स्थिति में आपको अगर 10% भी माना जाए तो, 2500 रुपए आपको इसमें कमीशन मिल सकता है!
यानी कि इसमें असीमित संभावनाएं हैं, जितने भी अधिक लोग आपके लिंक से अकाउंट ओपन करवाएंगे उतना अधिक आपको फायदा इसमें मिलता रहेगा, अगर ऐसे लोगों में active users ज्यादा हुए तो आप को और अधिक किसमें मुनाफा हमेशा मिलता रहेगा!
लेकिन कितने पर्सेंट commission कंपनी देगी, यह company के नियम व शर्तों(terms and condition) पर निर्भर करता है ,बतायी गई कमीशन राशि एक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत की गई है!
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के डीमेट अकाउंट रेफरल लिंक प्रोग्राम से कैसे कमाई करें!
इसके अंदर आपको कंपनी के demat account को open करवाना होगा, उसके बाद आपको अपना referral link generate , referral program join करना होगा ,उस रेफरल लिंक को आप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना होगा और जितने भी लोग आपके दिए गए लिंक से खाता खुलवा आएंगे, डिमैट अकाउंट ओपन करवाएंगे आपको ऐसे successful account opening- अकाउंट ओपनिंग पर कमीशन मिलेगा, उसके बाद भी active users के ट्रेडिंग brokerage charges में भी आपको आगे के लिए कमीशन मिलता रहेगा!
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के referral link को कैसे join and generate जनरेट कैसे करें!
सबसे पहले डिमैट अकाउंट opening के लिए आप को चार चीजों की आवश्यकता होगी, जिनमें से पहला है- पैन कार्ड, दूसरा है आधार कार्ड, तीसरा है बैंक पासबुक और चौथा है आपके एक वीडियो सेल्फी, यह महत्वपूर्ण रुप से किसी भी demat account को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए होंगे!
•अब आप एचडीएफसी सिक्योरिटीज की वेबसाइट पर जाइए, वहां पर आप डिमैट अकाउंट ओपन करवाने वाले लिंक पर क्लिक कीजिए!
•इसके बाद आप अपने KYC की फुल डिटेल को यहां पर दर्ज करिए!
•बताए गए आवश्यक दस्तावेज को यहां पर अपलोड कीजिए!
•आपके मोबाइल का आपकी आधार कार्ड के साथ लिंक होना आवश्यक है, ताकि आप प्राप्त हुए otp से अपना verification जल्द से जल्द कंप्लीट कर सकें!
•एक बार सारी अकाउंट ओपनिंग प्रक्रियाओं को पूरा करने के पश्चात आप को कुछ घंटे इंतजार करना होगा, ताकि आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारियों को सुनिश्चित कर लिया जाए!
•इसके पश्चात आप अपने एचडीएफसी सिक्योरिटीज डिमैट अकाउंट के Refer and Earn section में जाकर ,वहां पर अपना रेफरल लिंक जनरेट करें ,
रेफरल लिंक प्रोग्राम को ज्वाइन करें,
HDFC securities demat account link generate
अगर आप आप को अपना रेफरल लिंक मिल गया है तो, आप इस Referral link को अपनी वेबसाइट पर, व्हाट्सएप के माध्यम से, व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से, टेलीग्राम ग्रुप्स के माध्यम से, अपने जानने वाले लोगों को शेयर कीजिए और इसके अलावा अगर आप कोई वेबसाइट चलाते हैं, या आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो, उस के माध्यम से भी आप अपने इस रेफरल लिंक को प्रमोट कर सकते हैं, जितने अधिक लोग आपके रेफरल लिंक से डिमैट अकाउंट ओपन करवाएंगे ! आप यकीन मानिए आप को बहुत अधिक कमीशन मिलता रहेगा!
Comments
Post a Comment