निपाह वायरस क्या है! केरल में एक बच्चे की मौत, निकाह वायरस कैसे फैलता है,निपाहा के लक्षण व उपचार क्या है,
nipah virus in kerala india symptoms treatment and vaccine.
निपाह वायरस के कारण भारत मेंअभी फिलहाल एक 12 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गयी है,इसके वजह से आवश्यक हो जाता है कि, हम सब लोग ये अच्छी तरह से जान लें कि, ये कैसा जानलेवा वायरस है क्या एवम् निपाह से कैसे बचा जा सकता है!
निपाह वायरस - क्या है इस वजह से फिलहाल भारत के केरल राज्य में हो चुकी है, एक 12 वर्ष के बच्चे की मृत्यु, इसमें सिर्फ सावधानी से ही है बचाव संभव है, यह RNA virus चमगादड़ों एवं सूअरों के द्वारा फैलता है,
केरल में इस ख़तरनाक जानलेवा निपाह वायरस की चपेट में आ चुका 12 वर्षीय बच्चा जिसकी इससे संक्रमित होने के पश्चात मृत्यु हो चुकी है, केरल राज्य के मौजूदा स्वास्थ्यमंत्री वीणा जार्ज ने इस संदर्भ में जानकारी दी है, मृतक इस बच्चे के ब्लड सैंपल को पुणे के हैड ऑफिस नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलाजी में अध्ययन हेतु भेजा गया था!
जिसके पश्चात उसमें निपाह वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए, वहां उस जगह पर नेशनल सेंटर फार डिजीज कंट्रोल के एक एक्सपर्ट टीम को रवाना कर दिया गया है,इन सभी घटनाक्रम में यह पता करना बेहद आवश्यक हो जाता है कि, आखिर ये वायरस क्या है? एंव कैसे फैलता है, देश में इस समय केरल कोरोना Covid-19 महामारी की मार को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, अभी कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों के बारे में केरल से सूचना आ रही है, ऐसी स्थितियों में निपाह वायरस का यहां पर पाया जाना स्थिति को और अधिक गंभीर व खतरनाक बना सकता है! कोरोनावायरस और निपाह वायरस का नाम व प्रभाव काफी कुछ एक जैसा है!
आपको मालूम होना चाहिए कि, वैज्ञानिक इसके बारे में शोध शुरू किया है"निपाह वायरस" एक प्रकार से अभी नया वायरस है, जो की जानवरों के माध्यम से इंसानों में बहुत ही ज्यादा तेजी से फैल रहा है, ये एक मुख्यत: एक वायरल संक्रमण होता हैं, संक्रमित हो जाने पर परिणाम काफी गंभीर भी होना संभव है.
इस virus के बारे में सबसे पहले मलेशिया के काम्पुंग सुंगई निफा से सूचना प्राप्त हुई थी और इसी इलाके में यह पाया गया था,उसके पश्चात बांग्लादेश एवं भारत में भी अब इसके मामले सामने आने लगे हैं,इस virus को अभी निप्स नाम से भी संबोधित किया जा रहा है,
इस संबंध में चिंता और परेशानी की बात अभी यह है कि इसका कोई पुख्ता और कारगर इलाज हमारे पास उपलब्ध नहीं है, इस virus के इलाज हेतु बहुत सारे विशेषज्ञ विज्ञानिक इसकी दवा बनाने में लगे हुए हैं
निपाह वायरस कैसे फैलता है?
आपको यह जानकारी मालूम होनी चाहिए की, निपाह वायरस का संक्रमण,इससे संक्रमित चमगादड़ व सूअर के संपर्क में आने पर फैलता है, इसके अलावा मुख्य रूप से अभी फिलहाल virus से संक्रमित व्यक्ति या व्यक्तियों के किसी अन्य दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने पर भी यह फैल रहा है, जो मामला मलेशिया में इसका सामने आया उसकी वजह सूअर ही था, इसके अलावा सिंगापुर में भी यह चमगादड़ों के द्वारा फैला था, इसके साथ हमारे यहां भारत एवम् बांग्लादेश में भी अब तक इसकी यही वजह सामने आई है , यदि कोई इस virus से संक्रमित हो चुका चमगादड़ किसी भी वस्तु, को खाता है तो, तब यह virus उस वस्तु के माध्यम से इंसानों के शरीर तक पहुंच बना पाता है!
निपाह वायरस के लक्षण क्या हैं?
इस virus से संक्रमित होने पर व्यक्ति को कोरोनावायरस जैसे लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि :-
•बुखार
•सिरदर्द
•मांसपेशियों में दर्द
•गले में खराश होना
•उल्टी होना
•चक्कर आना
•एटिपिकल निमोनिया
•इत्यादि
लक्षण हो सकते हैं तो, अगर आप भी कुछ ऐसा महसूस तो चिकित्सक से परामर्श कर लें, यह जरूरी नहीं कि आप इस प्रकार की virus से संक्रमित हो, लेकिन हमें सावधानी बरतनी चाहिए!
इसका इलाज अभी तक विशेषज्ञों को अभी तक नहीं मिल पाया है! इसलिए सचेत रहना है, फिलहाल उचित है! कोई भी खाने पीने की एवं अन्य वस्तु बाजार से खरीदते समय और उसका उपयोग करते समय आप सावधानी बरतें! ऐसी वस्तुओं और जगहों से दूर रहें जहां चमगादड़ और सूअर हो सकते हैं!
और इसके अलावा भी किसी संक्रमित व्यक्ति से भी इंफेक्शन फैल सकता है,तो उसके बारे में ख्याल रख के मुंह पर मास्क लगाएं बार-बार अपने हाथों को धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,लोगों को जागरूक करते हुए बताएं कि अभी तक virus का खतरा टला नहीं है, अगर आपको भी ऐसे लक्षण दिखाई दें तो, आप समय पर डॉक्टर से संपर्क करें और उचित परामर्श प्राप्त करें!
Comments
Post a Comment