गुजरात के नए मुख्यमंत्री CM कौन है भूपेंद्र पटेल

  


Kaun hai Gujarat ke CM Bhupendra Patel.


 गुजरात में आने वाले वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है, इसी के मद्देनजर सितंबर 2021 में गुजरात के नए मुख्यमंत्री का ऐलान किया गया है, जिसके लिए सभी निर्वाचित विधायकों ने अपने विधायक दल का नेता Bhupendra Patel.को चुना है, यानी वे गुजरात के नए मुख्यमंत्री हैं,एवं जल्द ही वे गुजरात के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेकर पदभार ग्रहण करेंगे, पटेल गुजरात की पाटीदार समाज से आते हैं!


काफी सोच विचार के पश्चात पार्टी में गुजरात के नए सीएम के लिए भूपेंद्र रजनीकांत जी पटेल का नाम तय किया गया है, इसके लिए भाजपा की विधायक दल की मीटिंग में उनके नाम पर सभी में सहमति बन गई थी, एवं इसके पश्चात पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह जी तोमर ने आगामी मुख्यमंत्री के पद के लिए उनके नाम का ऐलान किया है !


भूपेंद्र पटेल अभी फिलहाल 59 वर्ष की आयु के हैं, एवं इस समय वे अहमदाबाद के घाटलोदिया विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित है, उन्होंने 2017 में चुनाव लड़ कर पहली बार विधायक बने,इनसे पहले इस विधानसभा सीट से  मुख्यमंत्री रह चुकी आनंदीबेन पटेल ने भी यहीं से चुनाव जीता था, पटेल गुजरात के कडवा पाटीदार समाज का प्रतिनधित्व करते हैं,


भूपेंद्र जी पटेल के नाम को लेकर पार्टी के उच्च नेतृत्व में काफी समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन उनके नाम को लेकर स्पष्ट निर्णय गुजरात भाजपा के विधायक दल की मीटिंग में ही निश्चित हुआ है, कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि, पार्टी में किसी भी सदस्य को इनके मुख्यमंत्री बनने की कोई सूचना नहीं थी! क्योंकि बीजेपी के इस विधायक दल की मीटिंग से पूर्व जब पार्टी के प्रवक्ता यामल जी व्यास से भूपेंद्र जी को अगला सीएम बनाने का सवाल किया गया तो, उन्होंने स्पष्ट कहा कि पटेल हमारे एक सम्मानित विधायक हैं, लेकिन उनको लेकर अभी तक कोई स्पष्ट निर्णय नहीं हुआ है, एवम् हम अंतिम निर्णय का इंतजार बैठक खत्म होने तक करेंगे!


भूपेंद्र पटेल को क्या पदभार पहले मिला है?


भूपेंद्र जी पटेल ने सिविल इंजीनियरिंग मे पढ़ाई की हैं, अपने महत्वपूर्ण राजनीतिक कैरियर की शुरुआत से पूर्व वह अहमदाबाद के शहरी विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष भी रहे हैं, एवं यह भी कहा जा रहा है कि, आनंदी बेन Patel जब गुजरात की मुख्यमंत्री थी तो, उन्होंने स्वयं उनका सपोर्ट किया था, और जब मुख्यमंत्री पद से आनंदीबेन Patel को हटाया गया तो भी उन्होंने भूपेंद्र जी Patel को अपने विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने का भी समर्थन किया, 


इसके अलावा भी जब गुजरात में नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री थे, तब भी वर्ष 1999 और 2001 के मध्य में Patel अहमदाबाद के नगर पालिका की स्टैंडिंग कमेटी में अध्यक्ष रहे थे, इसके साथ ही अहमदाबाद नगर पालिका स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष  वर्ष 2008 से 2010 मैं रहे हैं, एवं थालतेज वार्ड जोकि अहमदाबाद में है,वहां से यह पार्षद भी वर्ष 2010 से लेकर 2015 के समय में रहे हैं!


भूपेंद्र पटेल ने अपनी विधानसभा सीट से कितने वोटों से चुनाव जीता है?


गुजरात में वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी शशि कांत पटेल को Bhupendra Patel ने हराया था, जिस के संबंध में लोग एक वाकिया बताते हैं कि गुजरात के विधान में चुनाव 2017 में होने वाले थे, तो उससे पहले मुख्यमंत्री रही आनंदीबेन Patel ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था ,जिसके पश्चात आनंदीबेन Patel के सपोर्ट करने की बाद ही, उन्हें यहां से टिकट दिया गया था ,और जिसके बाद उन्होंने इस चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की एवं अपने प्रतिद्वंदी को 1 लाख 17 हजार  वोटों से शिकस्त देकर यह चुनाव जीता था !



Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर