एल्बेंडाजोल गोली किस काम आती है-How to use albendazole tablet.
Albendazole Goli(medicine) kis kaam aati hai.
एल्बेन्डाजोलगोली एंटी हेलमिन्थिक नामक दवाइयों की कैटेगरी से सम्बन्ध रखता है। एल्बेन्डाजोल दवा का साल्ट कॉन्बिनेशन पेट में रहने वाले कीड़ों को शुगर यानी की ग्लूकोज को अवशोषित करने से बाधित करता है, ताकि इन कीड़ों की ऊर्जा शक्ति कम हो जायें एव वे मारें जायें!
यानी कि साधारण भाषा में कहा जा सकता है कि, पेट में पाए जाने वाले कीड़ों से मुक्ति, इस बारे में सरकार ने भी लोक स्वास्थ्य के हित में अपना एक अभियान चलाया है, इसके अंतर्गत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी सरकारी विद्यालयों, प्राइवेट स्कूलों एवम सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से उन्नीस वर्ष आयु तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल/कृमि नियंत्रण दवाई दिया जाना तय हुआ है!
Product and company name | Price |
---|---|
Zentel- Glaxo SmithKline Pharmaceuticals | 8₹ to 17₹ |
Allin-Palsons Derma | 75₹ |
Zeebee-Sun Pharmaceutical Industries Ltd | 8₹ to 17₹ |
Bendex- Cipla Ltd | 8₹ to 23₹ |
Abz- Indoco Remedies Ltd | ₹8 to ₹17 |
इस संबंध में एक उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि:-१ से ५ साल तक के समस्त बच्चों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 19 वर्ष के आयु के बच्चों को भी यह दवा देना सुनिश्चित किया जाए ,इस संबंध में सभी विभागीय लोगों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दी जाते रहेंगे ।
आगे उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई विशेष हानिकारक साइड इफेक्ट नहीं है! इसे सुरक्षित मेडिसन माना जाता है, इस दवा को इसलिए दी जाता है कि, पेट में कीड़ों-कृमियों से बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाली हानि को रोका जाए, क्योंकि जब पेट में अधिक मात्रा में कीड़े व कृमि बढ़ जाते हैं, तो इस दवा को बच्चों को देना आवश्यक हो जाता है पेट में यह कीड़े और कृमि से बच्चों को मिलने वाली खुराक से पोषण नहीं मिलता जिसके कारण उसके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, यानी कि शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर भी हो सकते हैं, एवं अन्य प्रकार की बीमारियां भी होने का खतरा रहता है! इस दवा को देने के पश्चात अगर किसी बच्चे में किसी तरह की अन्य स्थिति यानी उल्टी आना, घबराहट जैसे लक्षण दिखाई दें ,तो बच्चों को खुली हवा में लेटा देना चाहिए! वह चिकित्सक से परामर्श करना चाहिए!
यह Albendazole दवा देते समय कौन सी सावधानी रखें!
सभी दवाइयों को लेने का एक विशेष तरीका होता है और इन्हें डॉक्टर के द्वारा परामर्श के अनुसार लेना चाहिए,Albendazole जैसी दवा बच्चे को देते समय ये आवश्यक रूप से सावधानी बरतनी चाहिए कि, बच्चा खाली पेट नहीं हो, यानी बच्चों को दवा देने से पहले कुछ ना कुछ खाना एवं भोजन जरूर खाना चाहिए, तो ऐसी स्थिति में सभी लोग अपने बच्चों को जिस दिन यह दवा दी जानी हो ,उस दिन खाना खिला कर ही घर से भेजें!
इस दवा के साइड इफेक्ट क्या हो सकते हैं, क्या होते हैं! Side Effects of Albendazole
•उबकाई
•उल्टी
•चक्कर आना
•भूख में कमी
•लीवर एंजाइम बढ़ जाना
•इत्यादि
F.A.Q.
Q.Albendazole का लिवर पर क्या प्रभाव/असर होता है?
Ans.लीवर संबंधित बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति Albendazole का सेवन करने से पहले स्पेशलिस्ट चिकित्सक से जरूर परामर्श कर ले।
Comments
Post a Comment