Krishna Nagar kaun hai- जिन्होंने पैरा ओलंपिक में कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊंचा किया है!
Krishna Nagar Bio,Age, Hight,Cast, state etc
Tokyo Paralympic 2021-टोक्यो पैरा ओलंपिक बैडमिंटन खेल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इन्होंने अपनी खेल की श्रेणी में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का सम्मान विश्व पटल पर बढ़ाया है! रविवार को हुए इस बैडमिंटन मुकाबले में भारत के कृष्णा नागर ने पैरा ओलंपिक के बैडमिंटन प्रतियोगिता मैं गोल्ड मेडल प्राप्त कर लिया है,उन्होंने अपना यह मेडल बैडमिंटन की SH 6 कैटेगरी में भारत को दिलाया है,उनकी इस कामयाबी के बाद देशवासीयों में उत्साह है, और उनके घर पर भी सभी लोग बहुत खुश हैं!
इंडिया के शानदार पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी हैं कृष्णा नागर, इन्होंने Tokyo Paralympic में गोल्ड मेडल जीतते हुए, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रच दिया है, कृष्णा नागर ने पुरुष की SH6 क्लास के FINAL GAME में हॉन्ग कोंग, के खिलाड़ी "चु मान केइ "को पराजित किया है,
Nagar के परिवारजनों कहते हैं, उन्हें पूरा विश्वास था कि, Krishna स्वर्ण पदक जीतकर ही देश लौटेगा!
जन्म | 12 जनवरी 1999 |
उम्र | 22 वर्ष |
Hight- | 4.5फीट |
Wait | 40 kg |
Coach | Gaurav Khanna and yadvendra Singh |
Krishna Nagar के पिता कहते हैं कि, Krishna हमेशा से अच्छा खेलता आया है, और उसका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है, हम सब परिवार जनों को उम्मीद थी कि, उसका प्रदर्शन पैरा ओलंपिक में अच्छा रहेगा और वह देश के लिए गोल्ड जीतकर ही लौटेगा!
Krishna Nagar ने पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने ट्वीट में कहा है कि, सभी लोगों का शुक्रिया जिन्होंने उनको इसके लिए प्रोत्साहित किया है, उन्होंने अपने इस गोल्ड मेडल को कोरोनावायरस महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाएं देने वाले कोरोना वारियर्स को डेडिकेट किया है!
A big thank you to all for your support and encouragement. I dedicate this gold medal #Tokyoparalympics2020 to all our Corona Warriors who worked tirelessly for our nation during Covid-19 pandemic. @ParalympicIndia @IndiaSports pic.twitter.com/A3xNOKLahJ
— Krishna Nagar (@Krishnanagar99) September 5, 2021
F.A.Q.
Q. कृष्णा नागर के पिता का क्या नाम है?
Ans.सुनिल नागर.
Q. कृष्णा नागर के कोच कौन है व नाम क्या है?
Ans.इनके कोच यादवेंद्र सिंह है.
Q. कृष्णा नागर किस स्टेट से हैं?
Ans. प्रताप नगर जयपुर राजस्थान से है.
Q. कृष्ण नागर की age क्या है?
Ans.22
Q. कृष्णा नागर के माता (मां) का नाम क्या है?
Ans. इन्द्रा नागर
Comments
Post a Comment