मनीष नरवाल कौन है ! Paralympic sh1 shooting main gold medal winner Manish Narwal kaun hai

 

Manish Narwal Paralympic gold medal Sh1 shooting match winner.

India's Gold Medal in Paralympic, Story of Manish Narwal wiki info Biography  State,caste, career, Physique,


मनीष नरवाल कौन है,Who is Manish Narwal  Biography Manish Narwal.

मनीष Narwal एक इंडियन पैरा पिस्टल निशानेबाज है ,जिनका जन्म 17 अक्टूबर 2001 को हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ सोनीपत में हुआ है, इस क्षेत्र की स्पोर्ट रैंकिंग के अनुसार वर्ल्ड शूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में इनका दुनिया में चौथा स्थान है,मनीष Narwal को तेरा चैंपियंस कार्यक्रम के जरिए प्रसिद्ध फाउंडेशन गोस्पोर्ट्स का भी समर्थन हासिल है!

इन्होंने मेन्स निशानेबाजी के P4 - 50 मीटर SH1 में गोल्ड मेडल प्राप्त करके देश का गौरव बढ़ाया है,इस क्वालिफिकेशन में मनीष नरवाल - 533 प्राप्त करके सातवें पायदान पर रहे हैं।


परंतु इन्होंने फाइनल राउंड में 218.2 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान रहे एवं गोल्ड मेडल हासिल कर लिया !



नाम मनीष नरवाल
जन्म 17 अक्टूबर 2001
पैरा ओलंपिक मेडल गोल्ड मेडल
भारतीय खेल सम्मान अर्जुन पुरस्कार
निशानेबाजी कैटेगरी P4 50मीटर SH1


टोक्यो 2021 पैरा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व मनीष नरवल शूटिंग में कर रहे हैं!


मनीष अग्रवाल ने मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 टोक्यो ओलंपिक 2021 में प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया है


मनीष ने पिस्टल शूटिंग की शुरुआत हरियाणा राज्य के फरीदकोट में 2016 के अंतर्गत शुरू की थी जहां इन्होंने 2021 पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में p4 मिक्स 50 मीटर पिस्टल sh1 इवेंट के अंदर गोल्ड मेडल हासिल करके विश्व रिकॉर्ड बनाया व इतिहास मैं अपना नाम रच दिया! इनके खेल में इनका कौशल झलकता है, यह अपने कैटेगरी में एक बेहतरीन खिलाड़ी है, इन्होंने राष्ट्रीय और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं, एवं इसके साथ ही कई रजत और कांस्य पदक भी हासिल किए हैं!


वर्ष 2020 में मनीष अग्रवाल को अर्जुन पुरस्कार प्राप्त हुआ है ,इस पुरस्कार को अधिकारिक तौर पर निशानेबाजी खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार के रूप में जाना जाता है, अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करना इतना आसान नहीं है, इसमें बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर ही यह श्रेष्ठ खिलाड़ियों को दीया जाता है! अर्जुन पुरस्कार भारत गणराज्य का एक सर्वोच्च खेल सम्मान माना जाता है, जिसको युवा मामले एवं भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा चयनित खिलाड़ियों को प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है!


2021 ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी में श्रेष्ठ प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ी ने किया है!

इन्होंने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था और 2021 टोक्यो पैरालंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में भारत के टीम का प्रतिनिधित्व किया.

उन्होंने भारत को गौरवमयी सम्मान बढ़ाने के लिए मिश्रित पी4-50 मीटर पिस्टल निशानेबाजी sh1-मे gold medal हासिल किया है, और भारत का मान विश्व पटल पर बढ़ाया है आज उनके कारण भारत को एक और गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है ,जो देश और भारत वासियों के लिए एक बेहतरीन सम्मान है और हम सब भारत वासियों के लिए गौरव का पल है!

Manish Narwal Physical info

Age 20 year
Height 5.9 feet
Weight 65 kg
Eye Color Black
Skin colour fair
Hair Color Black
Favourite Tattoo nothing

Information About gold medalist Manish Narwal Biography Hindi,


बचपन से ही Manish का सपना था कि, वह एक अच्छे फुटबॉलर बने, विकलांगता के कारण फुटबॉलर बनना उनके लिए एक बड़ी चुनौती थी! लेकिन फिर उन्होंने अपने जीवन में लक्ष्य बनाया और जीवन में कुछ बड़ा काम  करने का निश्चय किया!

इनको जानने वाले लोगों का कहना है कि, निशानेबाजी के क्षेत्र में 2016 से निरंतर मेहनत कर रहे हैं, और इसमें उन्होंने बड़ी सफलताओं को प्राप्त करने का निश्चय किया था,इसके लिए उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद में निशानेबाजी की प्रैक्टिस व अभ्यास शुरू किया. इस खेल के छेत्र में इन्होंने बेहतरीन मेहनत की है, जिसकी वजह से इनको नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में बहुत सारी सफलता ,मेडल के रूप में प्राप्त हुई है!

F.A.Q.

Q. मनीष नरवाल कौन है!

Ans. टोक्यो पैरा ओलंपिक में भारत की तरफ से एक  निशानेबाजी की श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले निशानेबाज हैं! जिन्होंने गोल्ड मेडल जीता है!

Q. नरवाल ने निशानेबाजी की कौन सी श्रेणी में गोल्ड मेडल जीता है!

Ans. इन्होंने P4- मीटर पिस्टल sh1 में gold medal जीता है!

Q.मनीष नरवाल की जाति क्या है,Manish Narwal Cast?

Ans.मनीष नरवाल कि, जाति- जाट है !

Q. मनीष नरवाल को कौन सा भारतीय खेल पुरस्कार प्राप्त हुआ हैै!

Ans. अर्जुन पुरस्कार उन्हें 2020 में प्राप्त हुआ है!

Q.मनीष नरवाल के पिता का क्या नाम हैं? 

Ans.Manish Narwal के पिता ka नाम दिलबाग सिंह है!

Q.मनीष नरवाल के कोच कौन है?

Ans.Manish Narwal के कोच का नाम सुभाष राणा है!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर