शोच के लिए गया और धमाके में आधा शरीर झुलस गया,Rajasthan Ganganagar latest news update Hindi.


Rajasthan Ganganagar ke samachar

 राजस्थान के श्री गंगानगर में कच्चा शोचालय( कुई) में शोच करने के लिए गया और दुर्घटना में जान बाल बाल बची,वह कच्चे शोचालय की कुई में शोच करने के लिए गया था ! तो उस युवक ने शोच के  दौरान बीड़ी पीने की सोची तो उसने जैसे ही शोचालय में बीड़ी पीने लगा तो  बुरी तरह से झुलस गया, 


हुवा यु की उसने जैसे ही उसने जैसे ही माचिस जलाई एवं जलती हुई तिली को उसने कच्चे शोचालय की कुई में डाला तो, वहां एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद उसे गम्भीर हालात में जिला के स्थानीय अस्पताल में  एडमिट करवाया गया है, कुछ समय पहले उस व्यक्ति की कंडीशन सीरियस बनी हुई थी, इस धमाके की सूचना परिवार के द्वारा स्थानीय पुलिस को दे दी गई है!


इस हादसे के बाद उस इलाके के कई लोग उस जगह पर इकट्ठे हो गए, वहां पर लोगों ने उसकी गंभीर हालत को देखा और इस 20 वर्षीय को एंबुलेंस द्वारा शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां उसे झुलसी हुई हालत में एडमिट कर लिया गया है, वहां से पता चला है कि इस व्यक्ति के शरीर के निचले हिस्से में काफी गंभीर चोटें आई हैं और चेहरे पर भी कई चोटे आई हैं ,जानकारी मिलने तक इस व्यक्ति की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, इस व्यक्ति की उम्र ‌ 20 वर्ष है और फिलहाल वह अविवाहित है,जिसके कारण उसके आने वाले जीवन पर भी इस हादसे का असर लंबे समय तक रहेगा!

Comments

Popular posts from this blog

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

2 रुपये 2011 के सिक्के कै बारे में जानकारी!

जमीन जायदाद हथियाने के लिए महिला पर