मछुवारो के हाथ समुद्र में ये कैसा खजाना हाथ लगा कि आप भी चौंक जायेंगे.
क्रिस्टल मेथमफेटामाइन. कि किमत तमिलनाडु के ममल्लापुरम कि इस घटना में समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों के जाल में एक बैरल फंस गया। बैरल में रिफाइंड चाय नहीं, बल्कि कुछ पुड़िया थी। मछुआरों ने जब उस पुड़िया को खोला और देखा तो उनके होश उड़ गए। पुड़िया में चाय नहीं, कुछ सफेद पदार्थ जैसा था। उनको ये अजीब लगा तो मछुआरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरल को अपने कब्जे में लेकर जब जांच कराई, तो पता चला कि उसमें चाय की पुड़िया नहीं मादक/नशे का पदार्थ है। बैरलसे निकला ये मादक पदार्थ क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बताया जाता है. पुलिस ने इसे सीज कर तहकीकात भी शुरू कर दी है। पुलिस ने इसे तस्करी की गई ड्रग्स की किसी खेप का हिस्सा होने का शक जताया है। जानकारी के अनुसार, यह बरामद क्रिस्टल मेथ का वजन 78 किलो बताया जा रहा है। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ के लगभग रुपये बताई जा रही है। पुलिस को ऐसा शक है। कि यह बैरल दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में सक्रिय ड्रग तस्करों की ओर से समुद्र तट पर उतरी किसी खेप का ही हिस्सा है। गौरतलब है ...