Posts

Showing posts from June, 2020

मछुवारो के हाथ समुद्र में ये कैसा खजाना हाथ लगा कि आप भी चौंक जायेंगे.

Image
क्रिस्टल  मेथमफेटामाइन.  कि किमत   तमिलनाडु के ममल्लापुरम कि इस घटना में समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों के जाल में एक बैरल फंस गया। बैरल में रिफाइंड चाय नहीं, बल्कि कुछ पुड़िया थी। मछुआरों ने जब उस पुड़िया को खोला और देखा तो उनके होश उड़ गए। पुड़िया में चाय नहीं, कुछ सफेद पदार्थ जैसा था। उनको ये अजीब लगा तो मछुआरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरल को  अपने कब्जे में लेकर जब जांच कराई, तो पता चला कि उसमें चाय की पुड़िया नहीं मादक/नशे का पदार्थ है।  बैरलसे निकला ये मादक पदार्थ क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बताया जाता है. पुलिस ने इसे सीज कर तहकीकात भी शुरू कर दी है। पुलिस ने इसे तस्करी की गई ड्रग्स की किसी खेप का हिस्सा होने का शक जताया है। जानकारी के अनुसार,  यह बरामद क्रिस्टल मेथ का वजन 78 किलो बताया जा रहा है। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 100 करोड़ के लगभग रुपये बताई जा रही है। पुलिस को  ऐसा शक है। कि यह बैरल दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में सक्रिय ड्रग तस्करों की ओर से समुद्र तट पर उतरी किसी खेप का ही हिस्सा है। गौरतलब है ...

Latest Gk Qustion for JOB vacancy Examination

Image
2020 New Gk Qustion seet 1. The Homolographic projection has the correct representation of ------------. Answer- area 2. Who invented the BALLPOINT PEN' Answer- Biro Brothers 3. Who has been named as World Bank's new Vice President and chief economist' Answer- Carmen Reinhart 4. Who has inaugurated the Indian Dispute Resolution Centre, which provides a paperless dispute resolution environment' Answer- A K Sikri 5. Which of the following cities organized the BEE's International Workshop on Energy Efficient Cooling' Answer- New Delhi 6. Which state has launched  '1,110 crores 'ReStart' a new programme to support & boost the Micro, Small and Medium Enterprise sector in the State' Answer- Andhra Pradesh 7. Which of the following is not associated with the UNO' Answer- ASEAN 8. Under which section of IPC sedition law is presented' Answer- Section 124 9. Who was appointed as the 37th National President of Federation of Indian Chambers of Co...

ग्रामीण सर्वजनिक गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना क्या हैं.

Image
What is garib kalyan rojgar abhiyaan yojana कोरोनावायरस के इस विकट समय में प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जल्द ही शुरू होगी  गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गये लॉकडाउन के समय अंतर्गत अपने गृह राज्य लौटे रहे प्रवासी मजदूरों की स्थिति को सशक्त करने और उन्हें रोजगार और आजीविका उपलब्ध कराने के हेतु शनिवार से एक विशाल ग्रामीण लोक कार्य योजना का अपने हाथों शुभारंभ करेंगे। एक ऑफिशियल बयान के अनुसार गुरुवार को बताया गया.कि बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील जी मोदी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 20 जून को मोदी जी गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह अभियान यानी योजना बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहर गांव से शुरू कि जाएगी। इस योजना के डिजिटल कार्य के शुभारंभ में पांच अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व कुछ केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेने आएंगे ।..... एक बयान में यह बताया गया है कि बिहार ,मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान उड़ीसा झारखं...

मोदी ने चीन से क्या कहा कि चीन की हो गई हालत खराब

Image
मोदी कि चीन को खरी-खरी । प्रतीकात्मक चित्र  15 जुन 2020 को पूर्वी  लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी आर्मी के साथ खूनी झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने की गंभीर घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भरोसा देते हुए चीन को आगाह किया. कि चाहे कोई भी हालात हो भारत अपनी हर इंच जमीन की रक्षा करेगा। मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारे जवानों का देश के लिये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।  हमारे लिए भारत की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है और इसकी रक्षा करने से हमें कोई भी रोक नहीं सकता।भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में माकूल जवाब देने में सक्षम है। इस बारे में किसी को भी जरा भी भम्र या संदेह नहीं होना चाहिए।संप्रभुता से समझौता नहीं किया जायेगा.कोरोना महामारी के लिये मुख्यमंत्रीयों की बैठक शुरू करने से पहले पीएम मोदी ने गलवन घाटी में भारत-चीनके सैनिकों की हिंसक झड़प की चर्चा करते हुए चीन को कड़ा का संदेश दिया। भारत सांस्कृतिक रुप से एक शांति प्रिय देश है और हमारा इतिहास शांति का रहा है।  सबके सुख-समृद्धि की कामना ही भारत का वैचारिक मंत्र रहा है। ह...

चाइना का भारत पर हमला इसलिए है.की ....

Image
World war 3 "Lac india China war" प्रतीकात्मक चित्र पिछले कुछ समय से बॉर्डर पर भारत चाइना के बीच तनातनी चल रही है.यह घटनाएं आज के समय में किसी भी देश के लिए हितकर नहीं हो सकती. चीन अपने ताकत के नशे में पूरी दुनिया के सामने अपने आप को बिल्कुल पाक साफ बता रहा है. परंतु चीन के  सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स मैं भारत को  खुलेआम धमकियां दी जा रही है. चीन की सच्चाई दुनिया का हर देश जानता है।कुछ देश इसके खिलाफ मुखरता से आवाज उठाते हैं। लेकिन कुछ देश अपने फायदे के लिए इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. और कुछ देश ऐसे भी हैं जो भारत के कंधे पर बंदूक रखकर चलाना चाहते हैं. चीनी योजनाबद्ध तरीके से भारत के खिलाफ कार्रवाई :- यह घटना 16 जून 2020 की है. जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में ऊंचाई वाले इलाके में एक संकीर्ण पहाड़ी रास्ते पर चीनी सेना द्वारा निगरानी चौकी बनाए जाने की वजह से भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गए। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। चीन ने समझौते का उल्लंघन कर वह चौकी बनाई थी। सूत्रों ने बताया कि श...

नागरिकता बिल के बारे में जानकारी नागरिकता संशोधन विधेयक बिल क्या है.

Image
What is the citizenship amendment bill नागरिकता संशोधन विधेयक बिल क्या है. नागरिकता संशोधन अधिनियम बिल, 2019 (Citizenship Amendment Act, 2019) भारत की संसद.के द्वारा पारित कीया गया एक अधिनियम(कानुन) है, इसके  द्वारा सन् 1955 मे बने नागरिकता कानून को संशोधन कर के यह व्यवस्था बनाई गयी है कि 31 दिसम्बर सन् 2014 से पहले(पुर्व मे) ...पाकिस्तान से , अफगानिस्तान से और बांग्लादेश  से प्रताड़ित होकर भारत मे आए   हुए,हिन्दू, बौद्ध, सिख, जैन, पारसी एवं ईसाई शरणार्थियों  को भारत देश की नागरिकता/Citizenship प्रदान की जा सकेगी। इस विधेयक/कानून के अंतर्गत भारतीय Citizenship को प्रदान करने के हेतु आवश्यक 11 वर्ष तक कि अवधी तक भारत में रहने की अनिवार्य शर्त में  राहत  देते हुए,इस समय सीमा को केवल 5 वर्ष के समय तक हिंदुस्तान में रहने की शर्त में बदलाव को लागू किया गया है. इस नागरिकता संशोधन कानून के बिल को लोकसभा  के द्वारा 10 दिसम्बर 2019 को एवम् राज्यसभा  के द्वारा 11 दिसम्बर 2019 को पारित किया गया था। 12 दिसम्बर को इस पर  भारत महामहिम राष्ट्रपति ने अपन...

पुराने 20 पैसे की सिक्के की कीमत और इसके बारे में जानकारी

Image
 1983 के 20 paise Coin information-20 पैसे के सिक्के .  इन सिक्कों को वर्ष 1983 से 1997 के समय में बनाया गया था . यह सिक्के स्टैंडर्ड सरकुलेशन Coins  है. इनको बनाने के लिए Aluminium के metal का use होता है. इस Sikke का वजन 2.2 ग्राम होता है. इस सिक्के का डायमीटर/व्यास 26M.M होता है और इसकी Thickness का Size 1.7 M.M. होता है. यह सिक्का आकार/Size मे Hexagonal(6Sided){ 6 किनारे वाला}होता है.  ये Coins भारत के उस समय के प्रमुख टकसाल में से मुंबई मिंट,कोलकाता मिंट, हैदराबाद मिंट में बनाए गए थे. One RUPEE Coin 1981 Details information One Coin price 20paise Coin Design and Details 1983 20 पैसे के सिक्के की बनावट.  20 पैसे के Sikke की एक तरफ की Side पर Center मे  अशोक स्तंभ कि आकृति/चित्र बना है. एक तरफ के किनारे पर English में INDIA लिखा है. और दूसरी तरफ के किनारे पर हिंदी में भारत लिखा हुआ है. Sikke को पलटने पर दूसरी तरफ Center में बड़े आकार में 20 का अंक बना हुआ हुआ है. इसके नीचे English Language में Paise लिखा हुआ है. और इसके नीचे इसका मिंटींग YEAR 1983 अंकित ...