Jio के JioMart पर Distributor बनने के लिए Registration कैसे किया जाता है?
JioMart पर Seller Distributor बनने के लिए Registration Jioने अपने कारोबार को विस्तार करने के लिये e-commerce company Jio Mart के रूप मे Online Market व Jio Online shopping के व्यवसाय के क्षेत्र मे आने वाली है. और इस प्रकार Reliance भारत कि सबसे बड़ी कम्पनी Facebook के साथ online grocery market में भी अपनी बड़ी शुरुआत करने वाली है और इसलिए हाल ही के दिनों में JioMart के launch के पश्चात Reliance jio company ने खुद के Online shopping website पर Order लेने की प्रक्रिया कुछ क्षेत्रों में-कुछ शहरों में शुरू कर दी है. इसके लिए अभी, Jio Mart service सिर्फ इन क्षेत्रों के लिए कार्य कर रही हैं.,जिनमें है Navi-Mumbai, Kalyan और Thane जैसे शहरी क्षेत्र लेकिन बहुत जल्दी ही रिलायंस जियो और फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे देश में अपने आप को विस्तारित करने वाले हैं. जिसके लिए Jio ने JioMart Distributor registration की प्रक्रिया को सबके लिए खोला है. कोई भी कंपनी या बड़ा कारोबारी या कोई फार्म अपने आप को अपने व्यवसाय को जियो रिलायंस से जुड़ना चाहते है तो जिओ मार्ट प...