Posts

Showing posts from May, 2020

Jio के JioMart पर Distributor बनने के लिए Registration कैसे किया जाता है?

Image
 JioMart पर Seller Distributor बनने के लिए Registration   Jioने अपने कारोबार को विस्तार करने के लिये e-commerce company Jio Mart के रूप मे Online Market व Jio Online shopping के व्यवसाय के क्षेत्र मे आने वाली है.  और इस प्रकार Reliance भारत कि सबसे बड़ी कम्पनी Facebook के साथ  online grocery market में भी अपनी बड़ी शुरुआत करने वाली है और इसलिए हाल ही के दिनों में JioMart के launch के पश्चात Reliance jio company ने खुद के Online shopping website पर Order लेने की प्रक्रिया कुछ क्षेत्रों में-कुछ शहरों में शुरू कर दी है. इसके लिए अभी, Jio Mart service सिर्फ इन क्षेत्रों के लिए कार्य कर रही हैं.,जिनमें है Navi-Mumbai, Kalyan और Thane जैसे शहरी क्षेत्र लेकिन बहुत जल्दी ही रिलायंस जियो और फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे देश में अपने आप को विस्तारित करने वाले हैं. जिसके लिए Jio ने JioMart Distributor registration की प्रक्रिया को सबके लिए खोला है. कोई भी कंपनी या बड़ा कारोबारी या कोई फार्म अपने आप को अपने व्यवसाय को जियो रिलायंस से जुड़ना चाहते है तो जिओ मार्ट पर रजिस्टर करने की प्रक्र

7 साल से शारीरिक संबंध थे। और अपने पति के लिये रची ये खतरनाक साजिश !

Image
dangerous conspiracy hatched for her husband यह प्रकरण राजधानी दिल्ली का है. इसमे क्राईम ब्रांच ने पिछले दिनो एक हत्या व साजिश का मामला सुलझाने का दावा किया है,ये बात दरअसल द्वारका कै सेक्टर नम्बर 14 कै इलाके में हुई है. जिसमे सुंदर नगरी निवासी मोहम्मद आलम(परिवर्तित नाम )कि हत्याके अपराध की गुत्थी को सुलझा लीया है। पुलिस ने इस अपराध कै विषय में मरने वाले व्यक्ति कि पत्नि  रेहाना(परिवर्तित नाम)और उसके आशिक शोकत( परिवर्तित नाम)को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस कै अनुसार  पत्नी ने ही अपने  आशिक के साथ षड़यंत्र रचकर अपने पति की हत्या की है। अपने आशिक कै साथ मिलकर अपने पति कि हत्या क्राइम ब्रांच कै बडे़ अधिकारी  ने बताया कि दिसंबर.29 को सुंदर नगरी कि रहने वाली महिला रेहाना ने नंद नगरी पुलिस थाने में अपने पति मोहम्मद आलम कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके पश्चात संबंधित स्थानीय पुलिस  कै साथ-साथ मे क्राइम ब्रांच की टीम भी इस महिला के पति कि तलाश में लग गई, इस प्रकरण की इन्वेस्टिगेशन के दौरान ही क्राइम ब्रांच को यह मालूम हुआ कि मोहम्मद आलम की हत्या उसकी हि पत्नी ने अपने आशिक कै साथ मिलकर

10 पैसे के सिक्के 1988 के बारे मे जानकारी

Image
10 Paise india coin1988 Price and Value analysis  10 paise(पैसे)1988 के Coin(सिक्के)यह Standard circulation Coin हैं . जिसको वर्ष 1988 से 1998 तक कै समय में जारी(Release) किया गया था. यह सिक्के बनाने कै लिए stainless-steel की Metal का उपयोग किया जाता था. इन Coin का weight- 2 ग्राम होता है.इनका डायमीटर 16 M.M. लगभग होता है. इनकी THICKNESS 1.51 एम.एम. होती हैं- यह आकार में गोलाकार(ROUND)के सिक्के होते हैं. 1-रूपये का सिक्का जवाहरलाल नेहरू के आकृति/चित्र वाला 1889 कि जानकारी।क्या किमत ह इस सिक्के कि  इन Coin को मुख्य रूप से भारत की प्रमुख  टकसालों मैं से नोएडा मिंट.कोलकाता मिंट.मुंबई मिंट.हैदराबाद मिंट. बनाया गया था.और इसके अलावा ये Coins ओटावा मिंट में भी बनाया गया था. OTTAWA Mint मे बनाए गए Sikko पर C का मिंट मार्ग बना हुआ है. यह भारत के 10 पैसे के आखिरी सिक्के थे. क्योंकि इसके पश्चात वर्ष 30 जून 2011 को 1 पैसे 3 पैसे 35 में से 10 में से 20 25 में से किसी को को आम चलन से बाहर कर दिया गया था C- mark, royal Canadian mint Ottawa branch Canada-10 paise Coin 1988 5-रूपये का यह सिक्का भारतीय

खतरनाक अम्फान तूफान चक्रवात सुपर साइक्लोन के बारे में जानकारी

Image
Amphan Super Cyclone speed and status in india  प्रतीकात्मक चित्र कोविड-19 और करोनो वायरस कि समस्या से देश अभी जुझ ही रहा है. कि एक और परेशानी खड़ी हो गयी थी.क्योंकि समुद्र में एक तूफान सुपर साइक्लोन का रूप धारण कर चुका था. और सुपर साइक्लोन के बारे में जानकारी आपको नहीं है.तो इसके के लिए वर्ष 1999 में अक्टूबर में उड़ीसा में आए तूफान के बारे में जानकारी ले सकते हैं. जिसमें की बहुत भयंकर तबाही हुई थी.और जानमाल को भी भारी नुकसान हुआ था.और उसके पश्चात अब वर्ष 2020 में अब यह सुपर साइक्लोन आया है.और यह दूसरा सुपर साइक्लोन है. जो कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा की तरफ आ रहा था. इस खतरनाक चक्रवात की हवाओं की गति 200 से 250 किलोमीटर प्रति घंटा की थी. जोकी सुपर साइक्लोन की होती है.और ऐसे ही चक्रवात की गति उड़ीसा में आए 1999  के तूफान की थी. प्रतीकात्मक चित्र Amphan super cyclone अम्फान सुपर साइक्लोन खतरनाक तूफान चक्रवात क्या होता हैं-  माना जाता है. कि खतरनाक और अम्फान सुपर साइक्लोन के हवाओं की गति 200 से 250 किलोमीटर प्रति घंटा के लगभग होती है.और इसकी तेज हवाओं के कारण भारी उथल-पुथल मचती है.और जान मा

काले देशी चना और भिगे हुवे चने खाने से स्वास्थवर्धक फायदे व औषधीय गुण कि जानकारी

Image
देशी चना खाने फायदे व औषधीय गुण हमारे आयुर्वेद में चने व इसकी दाल और चने को शरीर के लिए बेहद स्वास्थवर्धक बताया गया है। चने के सेवने से कई रोग ठीक हो जाते हैं। क्योंकि इसमें प्रोटीन, नमी, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, कैल्शियम और विटामिन्स पाये जाते हैं। स्वास्थ्य के लिए भी यह दूसरी दालों से पौष्टिक आहार है। चना शरीर को बीमारियों से लड़ने में सक्षम बनाता है। साथ ही ये दिमाग को तेज करता है व चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाता है। चने के सबसे अधिक फायदे लेने के लिए इन्हे अंकुरित करके खाएं. *1- सुबह खाली पेट चने से मिलते है. कई फायदे :* शरीर को सबसे ज्यादा पोषण काले चनों से मिलता है। काले चने अंकुरित होने चाहिए। क्योंकि इन अंकुरित चनों में सारे विटामिन्स और क्लोरोफिल के साथ फास्फोरस आदि मिनरल्स होते हैं जिन्हें खाने से शरीर को कोई बीमारी नहीं लगती है। काले चनों को रातभर भिगोकर रख लें और हर दिन सुबह दो मुट्ठी खाएं। कुछ ही दिनों में र्फक दिखने लगेगा। *2- भीगे चने खानेसे लाभ :* रातभर भिगे हुए चनों से पानी को अलग कर उसमें अदरक, जीरा और नमक को मिक्स कर खाने से कब्ज और पेट दर्द से राहत मिलती है। *3- अंकुरित

50 पैसे का सिक्का इंदिरा गांधी के चित्र वाला को 1985 में जारी हुआ.सिक्के कि किमत जाने

Image
50 Paise Coin1917-1984 INDRA GANDHI Photo 1985 Coin Price  यह 50 Paise Coin1917-1984 INDRA GANDHI के चित्र वाला sikka  Circulating Commemorative Coin है.इस प्रकार के सिक्के वर्ष 1985 में जारी किए गए थे.ये Coins बनाने के लिए Copper-Nickel के Metal का उपयोग किया जाता हैं- इस Sikke का वजन 5 Gram होता हैं. इसका Diameter 24 एम.एम. होता हैं. इसकी Thickness  1.5 एम.एम. होती हैं. 1-रूपये का सिक्का 1985- H के निशान वाले सिक्के कि किमत के बारे मे जानकारी। यह शेप मे गोलाकार का सिक्का हैं. वह इस सिक्के की Edge-Reeded होती हैं. यह सिक्के मुख्य रूप से वर्ष 1985 में भारत के टकसालो मेसे कोलकाता मिंट ,हैदराबाद और मुंबई मिंट में बनाए गए थे. इन इंदिरा गांधी के चित्र के सिक्कों के साथ ही 20 रूपये और 100रूपये के सिक्के भी बनाए गए थे.इनपर भी इंदिरा गांधी का ही चित्र है. लेकिन यह प्रूफ सेट और UNC सेट में बनाए गए थे.जो आम चलन के लिए नहीं थे. और सामान्य चलन के लिए ये 50 पैसे का सिक्का और 5 रूपये का यह सिक्का ही कोमन सरकुलेशन में लाये गए थे. 50 Paise Coin- INDRA GANDHI 1985 Design- Details   Coin के एक तरफ की स

आपको भी हड्डियों से कट-कट जैसी आवाज आती है. हड्डियों की समस्याओं का घरेलू उपचार

Image
सभी प्रकार के  हड्डियों.मे दर्द की समस्याओं का घरेलू उपचार *क्या आपको कभी अचानक चलने, उठने और बैठने से घुटनों, कूल्हे और कोहनी की हड्डियों की कट-कट की आवाज आई है? क्या यह हड्डियों से जुड़ी किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हैं? बहुत से लोगों को लगता है कि इस प्रकार की आवाज आने का मतलब है कि हड्डियां कमजोर हो चुकी हैं। कई बार लोग इसे जोड़ो से जुड़ा रोग समझ लेते हैं। -जोड़ों के दर्द का घरेलू इलाज -घुटनों के दर्द वह हाथ की हड्डियों का आयुर्वेदिक इलाज * हम आपको बता रहे हैं कि हड्डियों में आने वाली इस तरह के आवाजका क्या मतलब है और इसके क्या नुकसान हैं। जोड़ों में इसलिए आती है आवाज जोड़ों से आने वाली आवाजको मेडिकल भाषा में क्रेपिटस कहा जाता है। क्रेपिटस सामान्य लोगों के जोड़ों को हिलाने-डुलाने पर आने वाली ध्वनि का मेडिकल नाम है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जोड़ों के भीतर रहने वाले द्रव में हवा के छोटे बुलबुले फूटते हैं। इन्हीं बुलबुलों के फूटने से यह आवाज पैदा होती है। कई बार जोड़ों के बाहर मौजूद मांसपेशियों के टेंडन या लिगामेंट्स की रगड़ से भी आवाज सुनाई देती है। -हड्डियोंमें जकड़न का इलाज *ऑस्टियोआर्थराइटिस

1/2 रूपया-आधा रुपया 1954 का सिक्का व आधा रुपया किमत के बारे मे जानकारी

Image
1/2 HALF RUPEE Coin 1954 Aadha Rupya Design Details and HALF RUPEE Coin Price  यह 1/2 HALF RUPEE Coin Standard circulation Coin हैं. और इस प्रकार के Coin वर्ष 1950 से 1956 के समय अंतराल में जारी किए गए थे. इन Sikko को बनाने के लिए Nickel-Metal का उपयोग किया जाता था. और इस Sikke का वजन 7.78 ग्राम होता है. और इसका डायमीटर 24 एम.एम. होता हैं.तथा इसकी Thickness 1.75M.M.होती हैं. यह आकार में Round शेप का Sikka होता हैं.उस समय इस प्रकार के सिक्कों को मुख्य रूप से Mumbai Mint व Kolkata Mint मे बनाए जाते थे. इस प्रकार के आधा रूपया के सिक्कों को भारत में आम बोलचाल में आठ आना कहा जाता था.और इसके पश्चात वर्ष 1964 के बाद के समय में इन सिक्को को 50 पैसे कहा जाने लगा था. 1/2 HALF RUPEE Coin 1954 Aadha Rupya Design Details इसके एक तरफ की Side पर Center में 1/2 (एक बटा दो) अंकों में अंकित किया गया हैं. और इसकी दोनों तरफ बराबर में किनारों की तरफ गेहूं की बालियां बनी हुई है. इसके नीचे English में RUPEE लिखा हुआ है. और इसके नीचे  मिंटिंग YEAR 1954 अंकित है. इस सिक्के की ऊपरी तरफ "आधा रुपया" हिं

20-पैसे 1968 के कमल के निशान वाले सिक्के के बारे मे जानकारी

Image
20 Paise 1968 Lotus Mark Coin Price and Details  20 Paise 1968-Lotus के Mark वाले Coin. यह एक Standard circulation Coin हैं. जिसको 1968 से 1971 कै वर्ष मे Release यानी जारी किया गया था! इसको बनाने कै लिए निकल ब्रास के Metal का Use किया जाता था ! इस Coin का Weight- 4.6 ग्राम होता हैं.और इसके Diameter का माप  22 M.M. के approx होता है. इस Sikke Ki Thickness 1.75 M.M.होती है. यह Round शेप का Coin है. ओर इसकी EDGE-Milled  होती हैं. 50-paise 25 वीं स्वातंत्र्य जयंती Coin Design and Details  इन Sikko को मुख्य रूप से कोलकाता मुंबई और हैदराबाद मिंट मे बनाया गया था .20 पैसे का पहला सिक्का सबसे पहले वर्ष 1968 में जारी हुआ था.और इससे पहले 20 पैसे ke सिक्के कभी चलन मे नहीं रहे थे. और इस Sikke पर हमारे राष्ट्रीय पुष्प कमल की आकृति को अंकित किया गया हं. 30 जून 2011 को हमारे देश मे 25 पैसे व उससे नीचे के मूल्य के सिक्के आम चलन में नहीं रहे यानी इन्हे Demonetized- कर दिया गया था. 20 पैसे 1968 कि जानकारी-20 Paise Coin Design and Details  इस Coin की Design and Details सिक्के के एक तरफ बीच में कमल की आकृ

झिंफर-hindi full masti jokes

Image
झिंफर-hindi full masti jokes  Wifeअपने पति से बोली – डॉक्टर ने मुझको आराम और घूमने-फिरने करने के लिए स्विट्ज़रलैंड या मलेशिया जाने के  लिए कहा है. तो बताओ तुम मुझे कहां लेकर जाओगे.🤔🤔🤔 Husband ने तुरंत कहा– 😎😎😎 किसी दूसरे अच्छे डॉक्टर के पास. 👍👌👍👌👍👌 जेल में एक चोर से किसी कैदी ने पूछा- तुम्हें पुलिस ने किस लिए पकड़ा है.🤔 चोर ने कहा: बैंक को लूटने के बाद मैं उसी जगह बैठकर रुपए गिनने लग गया था.तो पुलिस ने आकर मुझे पकड़ लिया.🤗 कैदी ने फिर कहां: परंतु तुम्हें वहीं पर बैठकर पैसे क्यों गिनने चाहे.🤔 चोर ने कहा:-यार वहां साफ लिखा हुवा था, कि कैश काउंटर छोड़ने से पहले रूपये अच्छी प्रकार से गिन लें वें, बाद में किसी सुरत मे बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.😘 😎🤓🤠😬 प्रातः काल जल्दी सुबह एक पत्नी ने  पति को नींद से जगाने के लिए  बोली, “अजी सुनते हो क्या?” पति नींद में ही बोला--, “बोलो! क्या हुआ है ?” पत्नी ने बताया, “मुझे  एक सपना आया जिसमें कि आप मेरे लिए सोने का एक सुंदर हार लेकर आए हो।” पति, तो ठीक है, जल्दी से वापिस सो जाओ और उसे पहन लो।” 😋😁 एक तांत्रिक:–“बेटा…तुझ पर तो एक डायन और