Posts

Showing posts from July, 2020

1रूपये का सिक्का 1988

Image
1 Rupee Coin 1988 ये 1988 में बना हुआ Standard circulation coin है .इस प्रकार के Sikko को वर्ष 1983 से 1991 के समय में जारी किया गया था. ऐसे सिक्के बनाने के लिए कॉपर निकल के METAL का use किया जाता था. और ऐसे Coins का वजन 6 GRAM होता है. इन Coin के डायमीटर 26MM होता हें.और इनकी THICKNESS 1.47 MM होती हैं. इनकी आकृति ROUND होती हें. यानी यै गोलाकार के सिक्के होते हैं. और इन सिक्कों को मुख्यतः उस समय नोएडा मिंट में मुंबई मिंट हैदराबाद मिंट और यूके की मिनट में बनाए गए थे.जिन Sikko  मिंट मार्क स्मॉल डॉट होता है. वे यूके की मिंट में बनाए गए और 1 rupee coin में H मिंट Mark के जो सिक्के हैं. बर्मिंघम यूके हेटन मिंट मैं बनाए गए है. 1रूपये 1988 के सिक्के की बनावट के बारे में जानकारी. 1 Rupee Coin1980 Design and Details इस सिक्कै के एक तरफ बीच में एक का अंक अंकित किया गया है .और इसके नीचे अंग्रेजी में RUPEE लिखा हुआ है. और इसके नीचे 1988 इसका मिंटिंग वर्ष अंकित किया गया है.इसके दोनों तरफ के किनारों पर गेहूं की बालिया बनी हुई है. इसके  ऊपरी तरफ के किनारे पर Hindi में रूपया लिखा हुआ होता है. इस सिक

जिस बच्ची को अस्पताल ने मरा हुआ बता दिया उसे दफनाने के समय पर वह कैसे जिंदा हो उठी.

Image
प्रतीकात्मक चित्र ये मामला उदयपुर का है. चिकित्सा कर्मचारियों को अक्सर लोगों द्वारा भगवान का दर्जा दिया जाता है। कोरोना वायरस माहामारी के वजह से हुए पहले  लॉकडाउनका समय आपको अच्छी प्रकार याद होगा. कि इन चिकित्साकर्मियों व सभी कोरोना वारियर्स के सम्मान में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी लोगों ने थालीयां बजाई थी, लेकिन कभीकभी चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा ऐसी लापरवाही और चूक हमारे समक्ष आती है.कि डाक्टरों का यह दर्जा सम्मानजनक नही रहता है। उदयपुर के गोगुंदा में चिकित्सालय के कर्मचारी द्वारा लापरवाही का ऐसा ही एक संगीन वाकया सामने आया है। यह गंभीर लापरवाही रोंगटे खड़ी कर देने वाली है। इसमें एक नर्स ने नवजात बच्ची को मरा हुवा बताया था. मामला उदयपुर के गोगुंदा के पास  का है। यहां एक नर्स ने जीवित नवजात बच्ची को मृत बताकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गनीमत ये रही कि परिजन नवजात बच्ची को मृत समझकर  दफनाते, उससे पहले ही उस नन्ही बच्ची कि रुलाई फूट पड़ी। दरअसल, गोगुंदा ब्लॉक के अन्तर्गत में  एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के होने पर 104 एंबुलेंस से यहां पर भर्ती कराईगई। महिल

टोल प्लाजा पर अवैध वसुली का मामला आया पुलिस के सामने- आप भी रहें सावधान

Image
प्रतीकात्मक चित्र ये घटना है धौलपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र कि यहां से गुजर रहे.करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग न. एनएच 11बीं पर गांव चिलाचौंद में स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली का खेल खुले तौर पर खेला  जा रहा है। इस मामले का खुलासा तब हुआ कि एक ट्रक ड्राइवर ने टोल प्लाजा पर हो रही इस अवैध वसूली का विरोध किया। उसके द्वारा इस विरोध के कारण ट्रक ड्राइवर की टोल प्लाजा पर काम करने वाले  टोलकर्मियों ने पिटाई कर दी। उसके साथ मारपीट के दौरान ट्रक ड्राइवर के जेब में रखा तकरीबन 20 हजार रुपए के मुल्य का एक  एंड्राइड मोबाइल टूट गया। पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने अपने साथ हुवी घटना की। जानकारी सम्बधित सदर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. और इस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के विडीयो फुटेजों को खंगाला और कुछ वीडियो  क्लीप्स को अपने कब्जे में लिया है। लेकिन तब यहां से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी लड़के मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित ट्रक ड्राइवर राजेंद्र  निवासी गांव मनियापुरा थाना मासलपुर जिला करौली ने पुलिस को अपने बयान मे

यहां इस जगह जरूरी है दो महिलाओं से शादी करना. ना करने पर होगी कानूनी कार्यवाही।

Image
जाने कहां पर है.ऐसा देश इरीट्रिया  टाईटल में लिखी बात खुशी भी होगी और आपको थोड़ा अजीब भी लग सकता है, लेकिन ये बात कोई अफवाह व मजाक नही है बल्कि यह बात पूरी तरह सत्य है.कि दूनियां में एक ऐसा देश भी है, जहां पर रहने वाले सभी पुरुषों को आवश्यक तौर पर दो शादीयां करनी पड़ती है। यदि यहां के रहने वाले होते और आपने ऐसा नहीं किया होता तो आपके उपर कानूनी कार्यवाही हो सकती हैंं ,और जेल तक भी जाना पड़ सकता है।जी हां  यह अफ्रीकी मूल का एक देश हैंं इरीट्रिया, यहां नियम के अनुसार सभी पुरुषों को दो महिलाओं से विवाह करना आवश्यक होता हैंं। जिसका एक मुख्य कारण हे, कि यहां पे पुरुषों के मुकाबले मे महिलाओं का अनुपात मे ज्यादा होना हे। यहां रहने वाले मर्दो को दो महिलाओं से शादी करने के सख्त आर्डर हैं। यदि कोई पुरुष इस आदेश की पालना नहीं करता है. तो उसे जेल जाना पड़ सकता हे. या कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़ता हैंं। परन्तु यह बात यहीं समाप्त नहीं होती, क्योंकी यहां पे रहने वाली महिलाओ के लिए भी एक कानूनी नियम हैंं, यदि यहांपे रहने वाली महिलाए अपने पति के दुसरे विवाह में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न

8 महत्वपूर्ण सुपर टिप्स लड़कियों की खूबसूरती के लिए कैसे मेकअप को बनाएं और बेहतर

Image
8 टिप्स खूबसूरती के लिए कैसे मेकअप को बनाएं . 1.नाखूनों पर नेलपालिश देर तक टिकाए रखने के लिए नेलपॉलिश लगाने से पूर्व नाखूनों पर नेल हार्डनर लगाएं। 2.होंठों का कालापन कम करने के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले हलका सा फाउंडेशन या टेलकम पाउडर लगाएं। 3.पलकों की भौंहों के बालों को घना बनाने के लिए जैतून के तेल से मालिश करें। 4.बाल साफ करने के बाद एक मग पानी में एक बड़ा चम्मच सिरका डालकर फिर बाल धोने से मुलायम और चमकरार हो जाते हैं। 5.बालों में बहुत धीरे-धीरे देर तक कंघी करने से बालों का व्यायाम-होता है और उनकी खूबसूरती भी बढ़ती है, लेकिन इतना ध्यान अवश्य दें कि बाल साफ रहें और कंघी के दांतों में उलझें नहीं। 6.शाम को सोने से पहले पैरों को गर्म गुनगने जल से अवश्य धो लें। इससे पैर के तलवे हमेशा मुलायम रहते हैं और एड़ियों में दर्द नहीं होता। 7.शाम के भोजन के बाद 2 चम्मच त्रिफला चूर्ण एक गिलास ताजे जल से अवश्य ग्रहण करें। इससे चेहरे को कील, मुंहासों से मुक्ति मिलती है व पेट भी साफ हो जाता है। 8.बाल धोने के बाद तेल लगाने से पूर्व बालोंको पूरा -पूरा सुखा लें। भीगे बालों में तेल लगाने से बालों के कई रो

दुसरी शादी के लिये ऐसी साजिश कि आप सोच भी नही सकते.क्या कर डाला इस औरत ने.

Image
हरियाणा कि इस घटना मे कैथल जिले के एक गांव काकौत में 20 जून को अपनी दो वर्षीय बेटी की हत्या एक औरत ने पति से झगड़े के बाद आवेश में आकर नहीं की थी. बल्कि  पूरी तरह सोच-समझकर  की थी.  क्योंकि इसके लिऐ उसके भाई ने उसे भरोसा दिया. कि दो में से एक बच्ची को मार दिया तो वह उसके शराबी पति से छुटकारा दिलाकर उसकी दूसरी शादी कर देगा। इसका खुलासा पुलिस ने मरने वाली बच्ची के मामा को गिरफ्तार करने के बाद किया है। पुलिस ने इस सन्दर्भ मे  बताया है. कि इस प्रकरण में  पुलिस ने बच्ची मन्नत की मां राजकुमारी को झारखंड से गिरफ्तार किया था. और जब राजकुमारी को रिमांड में लेकर पूछताछ की तो उसने माना कि वारदात में उसका भाई अशोक भी शामिल है।  इसके बाद पुलिस ने अशोक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों को आज यहां अदालत में पेश किया गया. जहां से राजकुमारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जबकि अशोक को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया। राजकुमारी के पति काकौत निवासी सुरेंद्र की शिकायत के अनुसार 19 जून की रात दो वर्षीय बेटी मन्नत के दूध बिखरा देने पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ

खुद को मानती रही औरत परंतु डॉक्टर से अपने बारे में अलग पहचान मिली तो जिंदगी ही बदल गई?

Image
क्या हुआ जब पता चला कि.वह 30 साल की औरत-औरत ही नहीं है। सभी मनुष्यों में शारीरिक बनावट के चलते ही महिला और पुरुष में अंतर किया जाता है, लेकिन बहुत बार जेनेटिक बदलाव को बाहरी स्तर पर पकड़ना इतना भी आसान नहीं है। ऐसा ही एक वाकया हुवा है जिसमे एक शख्स पिछले.30 साल से महिला की तरह जिंदगी जी रहा था, लेकिन अब जब  उसे हकीकत का पता चला तो मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।  यह मामला पश्चिम बंगाल का है। जहां पर रहने वाली एक 30 वर्षीय औरत को टेस्टिकुलर कैंसर कि बीमारी हो गई थी। जिस के इलाज के लिए वह डॉक्टर के पास गई. तो उसे  बीमारी के साथ अपनी एक हैरान करने वाली सच्चाई का का भी पता चला। वह पेट दर्द होने की शिकायत के बाद इलाज के लिए स्थानिय कैंसर हॉस्पिटल पहुंची।  यहां पर डॉ. दत्ता और डॉ.  दास द्वारा गहन चिकित्सकीय परीक्षण करने दौरान इस महिला की 'असली पहचान' सामने आई है। डॉ. दत्ता ने कहा कि यह शख्स देखने में पूरी तरह से महिला की तरह है। यानी उसकी आवाज,हावभाव शरीर का विकास और अन्य सभी अंग महिलाओं के जैसे ही नजर आते हैं। हालांकि,उसके शरीर में जन्म से ही महिलाऔ के महत्वपुर्णआन्तरीक अंग गर्भाश