1रूपये का सिक्का 1988
1 Rupee Coin 1988 ये 1988 में बना हुआ Standard circulation coin है .इस प्रकार के Sikko को वर्ष 1983 से 1991 के समय में जारी किया गया था. ऐसे सिक्के बनाने के लिए कॉपर निकल के METAL का use किया जाता था. और ऐसे Coins का वजन 6 GRAM होता है. इन Coin के डायमीटर 26MM होता हें.और इनकी THICKNESS 1.47 MM होती हैं. इनकी आकृति ROUND होती हें. यानी यै गोलाकार के सिक्के होते हैं. और इन सिक्कों को मुख्यतः उस समय नोएडा मिंट में मुंबई मिंट हैदराबाद मिंट और यूके की मिनट में बनाए गए थे.जिन Sikko मिंट मार्क स्मॉल डॉट होता है. वे यूके की मिंट में बनाए गए और 1 rupee coin में H मिंट Mark के जो सिक्के हैं. बर्मिंघम यूके हेटन मिंट मैं बनाए गए है. 1रूपये 1988 के सिक्के की बनावट के बारे में जानकारी. 1 Rupee Coin1980 Design and Details इस सिक्कै के एक तरफ बीच में एक का अंक अंकित किया गया है .और इसके नीचे अंग्रेजी में RUPEE लिखा हुआ है. और इसके नीचे 1988 इसका मिंटिंग वर्ष अंकित किया गया है.इसके दोनों तरफ के किनारों पर गेहूं की बालिया बनी हुई है. इसके ऊपरी तरफ के किनारे पर Hindi में रूपया लिखा हुआ होता है. इस सिक