Posts

Showing posts from April, 2020

50 पैसे का सिक्का1985 रिजर्व बैंक गोल्डन जुबली के बारे में जानकारी

Image
50 paise coin golden jubli of Reserve bank of india 1985 information . ये 50 paise का Coin 1985 मे जारी किया गया था। जब वर्ष 1935 से 1985 तक रिजर्व बैंक को 50 पुरे हो गये थे.तब इस गोल्डन जुबली पर इसे जारी किया गया। यह एक Circulating commemorative Coin हैं।  इसको बनाने के लिए Copper-nickel कै Metal का उपयोग किया जाता है। इसका वजन 5 ग्राम होता है। इसका Diameter 24 एमएम का होता है।ये गोलाकार शेप का सिक्का है । इस पर आरबीआई का लोगो है.  इसको भारत कि प्रमुख टकसाल़ो मे से मुख्य रूप से मुंबई, हैदराबाद,कोलकाता Mint में बनाया गया था। जिनमे से कोलकाता Mint के Rare Coin होते हैं. 50 Paise Coin golden jublee reserve bank of india 1985 Coin Design and Details Sikke- कै एक तरफ की Side पर Center मै अशोक स्तंभ का चित्र बना हुआ हैं. जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हैं- ओर इसके नीचे 50 का अंक अंकित हैं. इस सिक्के की एक तरफ कै किनारों पर English मे INDIA PAISE लिखा हुआ हैं. और दूसरी तरफ कै किनारों पर भारत और पैसे लिखा हैं- सिक्के को पलटनेपर दूसरी और सिक्के कै बीच में शेर की आकृति बनी हुई हैं. जिसके पीछे pal

क्यों लेकर भागी पत्नी-पति के घर से गहने और नकदी - पति ने लगाया आरोप

Image
प्रतीकात्मक चित्र घटना से संबंधित नहीं है पति पत्नी के बीच अजीब वारदात की घटना.  श्रीगंगानगरजिले कि इस घटना में एक महिला पर उसके ही पति कै द्वारा गहने तथा नगदी रूपयो की चोरी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी कै अनुसार यहा स्थानिय गांव के एक चक के रहने वाले रमेश सिंह (परिवर्तित नाम) ने घटना के देर रात को पुलिस स्टेशन में अपने साथ हुवे हादसे की एफ आई आर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए अपने बयान में बताया कि 3 साल पहले उसका विवाह  अमनदीप कौर (परिवर्तित नाम ) के साथ हुवा था। जिससे उसे एक डेढ़ वर्ष का पुत्र मंगेज सिंह (परिवर्तित नाम) है। पिछले 20 मार्च को अमनदीप कौर अपने पति के घर से काफी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण गहने और 50 हजार रुपयों की चोरी करके फरार गई थी। इस एफ आई आर रिपोर्ट पर सेक्सन 380 के अंतर्गत अमनदीप कौर के खिलाफ केस मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । इस विषय के संदर्भ में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अमनदीप कौर के 20 MARCH को फरार हो जाने पर रमेश सिंह ने 25  मार्च के दिन उसके गुमशुदगी हो जाने की एक रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवाई । उस समय रमेश सिंह ने अपनी रिपोर्ट

5 रुपये का इंदिरा गांधी के चित्र वाले बड़े सिक्के कि जानकारी और किमत(1917-1984)

Image
5-Rupees Coin indra Gandhi{1907-1984} YEAR -1985 ये सिक्का 5 रूपये का सिक्का वर्ष 1985 में जारी किया गया था.जब इंदिरा गांधी की मृत्यु 1984 में हो गई थी.तो उनकी मृत्यु के एक वर्ष कि अवधी बाद उनके सम्मान में यह सिक्का वर्ष 1985 में जारी किया गया. यह एक Circulating commemorative  Coin है. इसको बनाने के लिए Copper-nickel के धातु का Use किया जाता हैं. इसका weight- 12.6 ग्राम होता हैं. इसका Diameter 31.1 M.M. होता है. यह भी पढ़ें:-"स्वस्थ मां से स्वस्थ शिशु" स्लोगन वाले 5 रुपये के सिक्के की कीमत केेे बारे में जाने! यह भी पढ़ें:-1968 के एलमुनियम से बने दो पैसे की सिक्के की कीमत जानकर आप अचंभित रह जाएंगे इसकी Thickness 2.3 M.M.के APPROX होती हे. और यह आकार मे Round शेप का होता हें. इसकी Edge- squrity होती है. इसको भारत के टकसाल मुंबई मिंट व हैदराबाद मिंट में बनाया गया था.  इसमें इंद्र गांधी जी की तस्वीर राइट फेसिंग हैं .और इन Coins पर जो YEAR - 1917 से 1984 अंकित किया गया हैं. वह इंदिरा गांधी जी का जीवन काल था. यह भी पढ़ें:-शहीद भगत सिंह की जन्मशती पर जारी हुए सिक्के के बारेे में विश

सांप के काटने की हैरान करने वाली घटना- पता चला की सांप का जहर कितना खतरनाक होता है.

Image
सांपो के जहर के बारे में जानकारी आपने अक्सर सुना होगा कि कोबरा सांपो जहर से इंसानों की मौत हो जाती है.लेकिन क्या आपने यह मालुम है कि सांप का जहर कितना खतरनाक हो सकता है. आज किस घटना में किंग कोबरा सांपो के जहर के बारे में जानकारी ऐसी पता चलेगी आपको जिससे आप  हैरान होंगे. यह मामला है बिहार के प्रतापगढ़ का जहां पर एक सांप एक इंसान को काटने के बाद मर गया. लेकिन जिस व्यक्ति को उस ने काटा उसे ज्यादा खास शारीरिक नुकसान नहीं हुआ वह अभी तक जिंदा है.  एक 55 वर्षीय व्यक्ति मोहन( परिवर्तित नाम)  एक दिन अपने घर के पास के बगीचे में फूल तोड़ने के लिए गये हुऐ थे. उस स्थान पर फूल तोड़ते समय एक बहुत ही खतरनाक और जहरीले कोबरा सांप ने उन्हे अचानक काट लिया था.और आपने इस प्रकार की बातें सुनी ही होगी,कि सांप के जहरीले दांतो से काटने के बाद बहुत से मामलों में लोगों की मृत्यु हो जाती है. प्रतीकात्मक चित्र आश्चर्यचकित करने वाली ऑपरेशन सर्जरी-सब हैरान रह गए थे.   इसके बारे में अनेक प्रकार की कहानियां किस्से हैं .परंतु आपने कभी ऐसा भी सुना है क्या की कोई सांप किसी इंसान को काटे और खुद उसकी ही मृत्यु हो जाए. सुनन

1रूपये के नोट के बारे में जानकारी एक रूपये कि किमत के बारे मे सुचना. मोन्टेक सिंह अहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला ₹1 का नोट

Image
ONE RUPEE Note 1991 Montek song Ahluwalia Finance Secretary इस एक रुपए के नोट की width/चौड़ाई 97 M.M. होती है. और Height 63 M.M. इसका Weight- 90gsm G. होता हैं. ये ₹1Rupee का नोट मोंटेक सिंह आहलूवालिया के हस्ताक्षर वाला वर्ष 1991 में जारी किया गया नोट है. 10 Paise Coin 1966 Design Details and Price एक रूपये के नोट के बारे में जानकारी:-1 रुपये का नोट कौन जारी करता है ये ₹one RUPEE का नोट भारत की करेंसी के प्रचलन में सबसे छोटा नोट है! और यह भारत की सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक मात्र नोट है,इसके अलावा भारत कै सभी नोट भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं.जैसा कि उन पर लिखा होता है. सिर्फ इस नोट पर ही भारत सरकार व गवर्नमेंट ऑफ इंडिया लिखा होता है.जो कि वित्त सचिव कै द्वारा हस्ताक्षर वाला एक ही नोट है. इस पर आरबीआई के गवर्नर के हस्ताक्षर नहीं होते हैं.इस प्रकार की One Rupee Note को बनाना पहली बार वर्ष 1926 में बंद हुआ था. जिसके पश्चात वर्ष 1940 में फिर इन्हें बनाए जाने लगा.इसके बनने का क्रम वर्ष 1994 तक जारी रहा.नोटों को बनाने और छपाई का खर्च/लागत अधिक होने की वजह से इनको निर्म

How To Use Netflix App- Netflix Plans Benefit in Hindi "Kya hai Netflix"

Image
How To Use Netflix video downloading- Netflix plans subscription Benefit Netflix app installation Hindi.  हेलोदोस्तों आज हम Netflix plans के बेनिफिट और Netflixapp  के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां प्राप्त करेंगे. आज internet पर बहुत से ऐसे platform है. जहां पर subscription-plan लेकर अपने  favorite, movies और Show का आनंद ले सकते हैं. परंतु इन सभी प्लेटफार्म में सबसे अधिक आकर्षक प्लान और best Service उपलब्ध करवाता है.आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि Netflix क्या है. और Netflix's  को कैसे download करते हैं. Net flix plans क्या है.जानिए in Hindi. इस कंपनी ने अपनी Online स्ट्रीमिंग 2002 से शुरू की थी.इस कंपनी का प्रारंभ वर्ष 1997 लगभग 22 वर्ष पहले हुआ था.यह कंपनी अपने शुरुआती दिनों में एक subscription based डीवीडी सर्विस थी .लेकिन आज यह कंपनी विश्व स्तर पर टॉप मीडिया सर्विस प्रोवाइडर और निर्माणकर्ता कंपनी है. जिसने अपना कार्यकारी मुख्यालय अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्थापित कर रखा है .विश्व में 40 देशों में यह कार्य कर रही है.आज यह कंपनी भारत में अपने plans को लेकर काफी चर्चा में हैं.

आश्चर्यचकित करने वाली ऑपरेशन सर्जरी और घटनाएं जिनके बारे में जानकर सब हैरान रह गए थे.

Image
Surprising operation surgery and events, facts about which everyone was surprised. 1.डाईमन थॉमस जो ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं। जब वह छुट्टियां बनाकर अपने घर लौटे तो उनके शरीर पर एक गंभीर स्किन प्रॉब्लम शुरू हो गई. स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने जब इस त्वचा की स्थिति को जांचा तो उन्हें कुछ गड़बड़ी होने का आभास हुआ। क्योंकि उन्होंने इससे पहले स्किन पर ऐसे घाव नहीं देखे थे. तुरंत उनका ऑपरेशन हुआ.और उनके शरीर से एक जहरीली मकड़ी को बाहर निकाला गया. जो कि इंडोनेशिया आईलैंड पर छुट्टियां मनाते हुए उनके शरीर में घुस गई थी। ससुर ने अपने बेटे कि अपनी पत्नी कै साथ विवाह कर लिया- जानकर चौंक जायेंगे 2. यह पहली घटना नीदरलैंड की जहां पर एक महिला के शरीर में चम्मच और कांटे पाए गए. 52 साल की इस महिला का नाम मार्गरेट गोलमैन है. जिसे 1 दिन बहुत ज्यादा पेट दर्द होने लगा .तो उसने डॉक्टर से अपनी जांच करवाई इसके एक्स-रे में डॉक्टर को पेट में कुछ अजीब वस्तु होने का पता चला और जब ऑपरेशन किया गया तो इस महिला के शरीर से कटलरी सेट के 78 चम्मच और कांटे निकाले गए. क्योंकि मार्गरेट गोलमैन का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था

" EARTH DAY JANKARI" पृथ्वी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी व पृथ्वी दिवस के निबंध .

Image
"पृथ्वी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी" पृथ्वी दिवस एक प्रती वर्ष पूरी दुनिया में मनाए जाने वाला आयोजन है, जिसे 22 अप्रैल को पूरे विश्व भर में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रकट करने के लिए आयोजित किया जाता रहा है। इसकी शुरुआत अमेरिका के सीनेटर जेराल्ड नेल्सन  के द्वारा वर्ष 1970 मे एक पर्यावरण शिक्षा उद्देश्य  के रूप की गई थी। उसके बाद आज इसे 192 से अधिक देशों में हर साल मनाया जाता रहा है। यह दिनांक उत्तरी गोलार्द्ध में वसंत और दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद का मौसम की प्रतीक है।  संयुक्त राष्ट्र मे पृथ्वी दिवस को हर वर्ष मार्च के विशेष अवसर पर #वर्ष का वह समय जब दिन और रात बराबर होते हैं#उस अवसर पर मनाया जाता है, यह अक्सर 20 मार्च के लगभग होता है, यह एक अच्छी परम्परा है जिसकी शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता जॉन मक्कोनेल के द्वारा की गई थी। सांप के काटने की हैरान करने वाली घटना  पृथ्वी दिवस के निबंध . पृथ्वी दिवस का महत्व आज के समय में इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, इस दिन हमें दुनिया भर मैं  ग्लोबल वार्मिंग के बारे में पर्यावरण विशेषज्ञों के माध्यम से पर्यावरण पर

लड़कियों के महावारी/पीरियड में पेट दर्द का इलाज अब इस तकनीक से हो सकेगा!.

Image
Now this technique will be able to cure stomach pain in girls' period. प्रत्येक महिला लड़की के जीवन में पीरियड भी एक अहम विषय होता है! जिसमें कि महावारी के समय में दर्द का सामना भी करना पड़ता है .और इसी को ध्यान में रखते हुए शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च की,और इसके समाधान के लिए उपाय खोजा है. जिसमें एक सॉफ्ट बिजली के झटके द्वारा महावारी/पीरियड में होने वाले कष्ट से छुटकारा मिल जाएगा. खुद को प्रेगनेंट समझती रही, परन्तु पेट से कुछ ऐसा निकला कि सब हैरान और अचंभित रह गए. इस प्रक्रियाओर तरीके में स्त्रियों को एक सॉफ्ट हल्का बिजली का झटका दिमाग की नसों को दिया जाएगा.और ऐसा एक पोर्टेबल मशीन कै माध्यम से हो सकेगा. जिसमें 20 मिनट के उपयोग से महामारी/पीरियड कै कष्ट में काफी हद तक आराम मिल सकेगा. क्या है -Onodal Transcranial Direct Current Stimulation-तकनीक इस तरीके का मौजूदा समय मे कई प्रकार कै  दर्द निवारण इलाज मे उपयोग किया जाता है. विशेष रूप से इस मशीन का उपयोग ब्रेन स्ट्रोक कै पश्चात कै पीड़ा और दर्द के उपचार मे होता है.क्योंकि लड़कियों/स्त्रियों को महावारी/पीरियड के समय पेन होने का- कारण-गर्भ

क्यों 65 साल कै ससुर ने अपने बेटे कि अपनी 21 वर्षीय पत्नी कै साथ विवाह कर लिया जानकर चौंक जायेंगे।

Image
यह मामला बिहार का हैं.जहां राजधानी पटना मे एक अजीब शादी रचाई गई.जिसमें 65 साल कै ससुर ने अपने बेटे कि अपनी 21 वर्षीय पत्नी  कै साथ विवाह कर लिय हैं। अब इसका भी कुछ कारण हैं। अपने प्रेमी से शादी रचाने के लिए अपनी बच्ची के साथ कितनी हेवानियत कर दी इस मां ने शादी करने वाले 65 वर्ष कै ससुर का नाम हैं।लाल सिंह(परिवर्तित नाम) जिसने अपनी उम्र से 3 गुना छोटी पुत्र वधू जिसकी उम्र 21 वर्ष है! उसके साथ विवाह रचाया. जिसके पीछे कि वजह यह है.कि लाल सिंह ने अपने बेटे राकेश (परिवर्तित नाम)कि शादी डेढ वर्ष (18 महीने) पहले इस लड़की कै साथ की थी! परंतु इस विवाह से राकेश बहुत परेशान ओर दुखी रहने लगा था. जिसके कारण राकेश अपनी शादी की तकरीबन 1 वर्ष के पश्चात ,अपनी पत्नी ओर पिता को छोड़कर घर से भाग निकला,राकेश की पत्नी कि.परिवार मे अब कोई उसकी जिम्मेदारी उठाने वाला परिजन नहीं था. हमेशा शादी के लिए लड़की की उम्र कम क्यों होनी चाहिए-जान लीजिए इस बारे में! जिसके बाद लाल सिंह को लगने लगा कि उसकी बहू कै बारे में लोग तरह तरह की बातें करने लगे हैं.और उसकी बहू के गर्भ में राकेश का बच्चा भी था.तो उसने सोचा कि गांव और

मरते वक्त भाभी ने कहा- तुम्हारी भाई के साथ धोखा करके हमने अच्छा नहीं किया!

Image
अवैध प्रेम संबंधों की घटना-Story of illicit love affair एक व्यक्ति अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों से मदद मांगी है।कोई उसकी मदद करें. जिसमें उसने अपने जीवन मैं चल रहे हालात के बारे में बताया. कि जब उसके भाई और भाभी की शादी हुई तो उसके कुछ समय के बाद से जाने अनजाने  मैं उसके अपनी भाभी के साथ अवैध प्रेम संबंध बन गए थे.हम एक दूसरे को बहुत पसंद करने लगे थे-( आगे उसने बताया) इस बारे में उसने और उसकी भाभी ने अपने इस नाजायज रिश्ते को राज रखने का निर्णय लिया. इस अफेयर के दौरान उनके बीच कई बार फिजिकल रिलेशन रहे. और जब भी मौका मिलता हम बार-बार ये करते. और जिससे उसकी भाभी को एक लड़की पैदा हुई. मैंने व उसने अपने संबंधों की बात को मेरे भाई से लंबे समय से छुपा के रखा था. हमेशा शादी के लिए लड़की की उम्र कम क्यों होनी चाहिए-जान लीजिए इस बारे में! लगभग 4 वर्षों तक ये सब चलता रहा .परंतु उसकी भाभी को एक समय के बाद कैंसर की गंभीर बीमारी हो गई. अब लग रहा था कि शायद कुदरत ने उनके कर्मों का दंड देने का निर्णय लिया हैं. बीमारी कै दौरान उसके भाई ने उसकी भाभी की बहुत ज्यादा देखभाल की अच्छा इलाज करवाया ,हर पल उ

खुद को प्रेगनेंट समझती रही, परन्तु पेट से कुछ ऐसा निकला कि सब हैरान और अचंभित रह गए.

Image
worlds most surprising facts about woman मेक्सिको के रहने वाली एक 24 वर्षीय महिला काफी समय से डाइटिंग कर रही थी.परंतु इस दौरान उसका पेट लगातार बढ़ता जा रहा था.उसने सोचा कि शायद उसका पेट प्रेगनेंसी के कारण बढ़ रहा है.लेकिन काफी समय तक पेट बढ़ने की समस्या बनी रही. कुछ दिनों के बाद उसके पेट का आकार बहुत ज्यादा बढ़ गया. तब वह अपना इलाज करवाने के लिए डॉक्टर कै पास गई. डॉक्टर को उसने बताया,कि वो इस वजह से अब ठीक से सांस नहीं ले सकती, और चलने और बैठने में उसे बहुत ज्यादा परेशानी होती है. इस 68 साल के बुजुर्ग के साथ प्यार और शादी करके क्यों धोखा किया उस महिला ने। डॉक्टर ने उसकी जांच करवाई तो उसे आश्चर्य हुआ कि उसका पेट प्रेग्नेंसी कै कारण नहीं किसी अन्य कारण से बढ़ रहा है. इसलिए स्थानीय बड़े अस्पताल में उसने और जांच ओर टेस्ट करवाने के लिए कहा, उसके बाद उस महिला का पूरा बॉडी चेकअप करवाया गया, सारी जांच करने के बाद पता चला तो सब हैरान हो गए. क्योंकि उसके पेट में एक बहुत बड़ा ट्यूमर था. और जिसकी वजह से उसके महत्वपूर्ण आंतरिक अंगों को भी गंभीर हानि पहुंचने की आशंका थी.क्योंकि इस ट्यूमर कै बढ़ते आक

25-Paise coin 1995 rhino/genda wala sikka Value jankari

Image
25-Paise coin 1995 rhino/genda wala sikka  ये 25 paisa Coin वर्ष 1995 मे जारी किया गया था।परन्तु ऐसे गेंडे की आकृति/चित्र वाले  सिक्के वर्ष 1988 से 2002 तक बनाये गए थे.यह Standard Circulating Coin हे.इस सिक्के को बनाने के लिये stainless-steel धातु का उपयोग किया जाता था. इसका वजन 1.83 Gram होता है. इसका diameter  19 M.M. होता हैं.और इसकी थीकनेस 1.55M.M. होती हे. और आकार मे यह Round शेप का Sikka होता है.Edge-Smooth होती हैं. और यह सिक्के मुख्य रूप से नोएडा,हैदराबाद,मुंबई मिंट में बनाए गए थे। 1-रूपये का सिक्का 1985- H के निशान वाले सिक्के कि किमत के बारे मे जानकारी। 25-Paise coin 1995 rhino/genda wala Sikka ki design OR Details इस Sikke की एक तरफ Center मे ऊपर अशोक स्तंभ का चित्र बना हुआ है. जिसके नीचे 25 का अंक अंकन किया हुआ हें.सिक्के के किनारों पर एक तरफ हिंदी में भारत पैसे लिखा हुआ हे.और दूसरी तरफ के किनारे पर English में INDIA PAISE लिखा हुआ है.  इस Coin को पलटने पर दूसरी तरफ इसको बनाए जाने वाला 1995 वर्ष अंकित है. यानी जो सिक्का जिस वर्ष में बनाया गया हो. वो वर्ष ही अंकित होता हे. औ

2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity and World food Day(FAO) Price

Image
2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity 2 Rupees Coin 1993 Bio Diversity and World food Day(FAO) का  ये 2Ruees का Coin -year 1993 में जारी किया गया था. यह एक circulating commemorative  Coin है. इसको बनाने के लिए copper-nickel -ke- Metal का use किया जाता था, उसका वजन 6 ग्राम होता हैं. इसका Diameter 26.5 M.M. होता हैं. इसकी Thickness -1.6 एमएम होती है. ओर यह आकार मे Hendecagonal- 11 किनारों वाला Sikka होता हैं-और इसकी Edge-Smooth है. और यह एक ऐसा Sikka है.जिस पर World Food Day और Bio Diversity के प्रतीक को एक साथ दर्शाया गया है. 5-रूपये का यह सिक्का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद प्रतीक चिन्ह वाला-2011- जानकारी 2Rupees Bio Diversity and World Food Day Coin Design and Details जैविक विविधता कै सिक्के के एक तरफ की साइड पर बीच में अशोक स्तंभ की आकृति बनी हुई है.और इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है.ओर इसके नीचे दो का अंक अंकित किया गया हें. Sikke- के कनारो के एक तरफ हिंदी में भारत और रुपये लिखा है.और दूसरी तरफ से किनारों पर RUPEES INDIA लिखा हुआ है. Coin को पलटने पर दूसरी और Center में जैविक विविधत

इस 68 साल के बुजुर्ग के साथ प्यार और शादी करके क्यों धोखा किया उस महिला ने।

Image
प्यार व धोखे की एक कहानी का राज कुछ लोगो मे दौलत और धन के प्रति कितनी भूख होती है. कि वह उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्हें अच्छाई ,सच्चाई,इंसानियत से कुछ लेना देना नहीं होता. वह तो बस दौलत कमाने की धुन सवार रखते हें. आज की सच्ची घटना में भी कुछ ऐसा ही हैं. 68 साल का एक बुजुर्ग इंसान इसका नाम मार्शल इन्फॉक्स था. वह अपने घर में अकेला रहता था. क्योंकि उसकी शादी नहीं हुई थी.हालांकि वह बहुत बड़ी दौलत का मालिक था. करोड़पति व बहुत धनी था.लेकिन उसका रहन सहन पुराने तरीके का था.वह पुराने कपड़े पहनता, पुराने घर में रहता और शक्ल सूरत से भी सुंदर और कुछ खास नहीं था.इतनी दौलत होने के बाद भी वह अपनी पीने तक का पानी पहाड़ी के नीचे जाकर पैदल ही लाता था. वह इस जगह को छोड़ना नहीं चाहता था. क्यों एक पत्नी ने रसोई के नीचे ही दफना दिया अपने पति की लाश को-जानने के लिए यह स्टोरी पढ़ें इस पहाड़ी कै ऊपर उसने अपनी बहुत बड़ी जगह मे लोगों को रहने के लिए अपने मकान और केबिन अस्थाई तौर पर दे रखे थे.और वह इनका किराया भी नहीं लेता था. वहां कै सभी लोग उसके प्रति अच्छा व्यवहार रखते थे. और वह भी उनके पति अच्छा बर्ताव रख

छोटे कद की लड़की से शादी करने के क्या ये बेनिफिट जानते हैं.आप।

Image
छोटे कद की लड़की से शादी करने के बेनिफिट ।  प्रत्येकपुरुष कै जीवन मे अपने जीवन साथी के प्राप्त करने कै लिए लिए शादी करना एक आवश्यक विषय होता हैं.और इसके लिए वे लव मैरिज करें या अरेंज मैरिज अपनी-अपनी पसंद होती हें.इसके अंतर्गत पुरूषो मै शादी करने कै लिए लंबी लड़कियों के प्रति ज्यादा लगाओ देखा जाता हैं.क्योंकि अपने बराबर लंबी हाइट कि लड़की कै साथ हर स्थान पर वह सहज और सुंदर महसूस करते हैं. ऐसे मे छोटे कद की लड़कियों की अनदेखी हो जाती हें.इस लेख कै माध्यम से आज हम जानेंगे की पत्नी के रूप मै छोटे कद की लड़की चुनने की क्या बेनिफिट हें! डॉक्टर के रूप में इन दोनों ने दुनिया भर में मिसाल कायम कर दी *छोटे कद कि लड़की बहुत प्यारी सुंदर दिखती है- लंबी लड़कियों के मुकाबले छोटी हाईट  की लड़कियां अपनी उम्र से कम दिखती हें. और उनकी सुंदरता लंबे समय तक बनी रहती है. *अपने पति का बहुत अधिक ख्याल रखती है छोटे कद की लड़की अपने पति का बहुत ख्याल रखती है उसकी छोटी-छोटी बातों को याद रखती है 5 जरूरी बातें जरूर ध्यान में रखें ,जब आप हवाई यात्रा कर रहे हैं तो- *जीवन कि वास्तविकता को स्वीकार करती है. दिखावा करने