भावना जाट कौन है! Bhawna Jat
प्रतीकात्मक चित्र Bhawna Jat कौन है,जो ओलंपिक में भारत केेे लिए मेडल प्राप्त कर सकती है! भावना जाट एक भारतीय धावक है, जो लंबी दूरी की दौड़ में एक्सपर्ट है,भावना का जन्म 1 मार्च 1996 को राजस्थान के का काबरा गांव में हुआ है, Bhawna Jat जाट मुख्यतः 20 किलोमीटर पैदल दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं, एवं इस वर्ग में पैदल चाल मे राष्ट्रीय रिकॉर्ड इनके नाम ही दर्ज है! व अपने इस रिकॉर्ड के मद्देनजर ही में भारत का प्रतिनिधित्व टोक्यो ओलंपिक जापान में कर रही है! और पूरा देश इनसे पदक की उम्मीद करता है! भावनाजाट के पिता व माता का नाम क्या है! भावना के पिता का नाम शंकरलाल जाट है जो की खेती का कार्य करते हैं और माता का नाम नरसो देवी है! उनके परिवार की स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन अब अपनी बेटी की सफलताओं के कारण इनको समाज में मान और सम्मान उत्थान मिला है! Bhawna तीन भाई बहन हैं, जिनमें से Bhawna को बचपन से ही एथलेटिक्स में बहुत रुचि रही है! भावना जाट के प्रारम्भिक जीवन परिचय के बारे में जानकारी! भावना ने प्रारम्भिक जीवन में वर्ष 2009 से शारीरिक शिक्षा के टिचर हीर...